rajasthan-roadways-will-now-teach-operators-how-to-treat-passengers-well
rajasthan-roadways-will-now-teach-operators-how-to-treat-passengers-well

राजस्थान रोडवेज अब परिचालकों को सिखाएगी यात्रियों से कैसे करें अच्छा व्यवहार

जयपुर, 30 जून (हि.स.)। रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को ड्राइविंग ट्रेनिंग, टेस्टिंग एण्ड स्कील इन्स्टीट्यूट कमेटी की बैठक में रोडवेज ड्राईवरों की ट्रेनिंग, परिचालकों को यात्रियों से व्यवहार प्रशिक्षण सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय किये गये। राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग स्कूल की कार्यकारिणी समिति की बैठक में ट्रेनिंग, रिफ्रेशर कोर्स व बिहेवियर ट्रेनिंग और हॉस्टल फीस बढ़ाने का प्रस्ताव आया, जिसे कोरोना काल की परिस्थितियों को देखते हुये एक वर्ष के लिये स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा रोडवेज के चालक-परिचालकों के ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाने के निर्देश दिये गये तथा ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट के राजस्व अर्जन के लिये विभिन्न संस्थाओं एवं परिवहन विभाग से समन्वय कर ट्रेनिंग रिफ्रेशर कोर्स इत्यादि आयोजित करने के लिये भी निर्देशित किया गया। सीएमडी सिंह ने कार्यकारी समिति की बैठक में ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षणार्थी को दिखाने के लिये बनाई गई तीन लघु फिल्म डीजल बचत, बस का रखरखाव एवं सडक़ सुरक्षा एवं बस संचालन में परिचालक की भूमिका का वीडियो जारी किया। इन लघु फिल्मों का उपयोग चालक-परिचालक ट्रेनिंग एवं रिफ्रेशर कोर्सेज में किया जाएगा। ट्रेनिंग स्कूल कार्यकारिणी की समिति की बैठक में कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) खेम सिंह, कार्यकारी प्रबन्धक (दुर्घटना एवं प्रशिक्षण) दीपेश नागर, आरटीओ अजमेर अर्जुन सिंह राठौड़, स्कूल नेट इण्डिया लिमिटेड के सहायक उपाध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह, सदस्य सचिव वेद प्रकाश गोयल ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in