rajasthan-people-will-have-to-wait-for-a-week-for-the-whims-of-monsoon
rajasthan-people-will-have-to-wait-for-a-week-for-the-whims-of-monsoon

मानसून की झमाझम के लिए राजस्थानवासियों को करना होगा सप्ताहभर इंतजार

जयपुर, 29 जून (हि.स.)। इस बार तय समय से पहले राजस्थान की दहलीज तक पहुंचे मानसून की उत्तरी सीमा की स्थिरता के कारण प्रदेशवासियों के झमाझम बारिश का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। मानसून की उतरी सीमा मंगलवार को भी बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से गुजर रही है। यानि पिछले दस दिनों से स्थिर है। ऐसे में आगामी पांच-छह दिन तक राज्य में मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 24 में राज्य के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की सम्भावना है। राज्य के अधिकांश स्थानों पर आगामी चार-पांच दिन बारिश की संभावना नहीं है। मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में भी आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा व अपेक्षाकृत तेज पश्चिमी हवाओं का प्रभाव भी बना रहेगा। इस साल मई और जून की गर्मी को पश्चिमी विक्षोभ और ताऊ ते जैसे तूफान ने निगल लिया था लेकिन जाते-जाते जून ने भी अहसास करा दिया कि वो कमजोर नहीं है। महज तीन-चार दिन की गर्मी ने पश्चिमी राजस्थान में गर्मी वाला लॉकडाउन लगा दिया है। दोपहर में घरों से बाहर आवाजाही सीमित हो गई है। वैसे तो पूरे प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी हुई है लेकिन पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा पारा चढ़ रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान वाले चूरू, जैसलमेर, बीकानेर और फलोदी रात का पारा भी चढऩे लगा है। गर्म हवाओं ने पिछले एक महीने के सुहाने मौसम पर पूरी तरह पानी फेर दिया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक तापमान वाले जिलों में सवाई माधोपुर और चूरू है। दोनों जिलों में अधिकतम पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा है। जबकि न्यूनतम पारे में फलोदी सबसे आगे रहा, जहां 32.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू जिलों में तापमान अब चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक है, जबकि जैसलमेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके अलावा बाड़मेर में 40.5, जोधपुर में 41.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है। मंगलवार की दोपहर बीकानेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। जबकि न्यूनतम पारा भी तीस डिग्री से ऊपर निकल गया है। न सिर्फ दिन में, बल्कि रात में भी गर्मी का प्रकोप इतना रहने लगा है कि बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हो रही है। राजस्थान के 20 जिलों में पारा 40 पार चल रहा है। सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 मिमी. बारिश बांसवाड़ा जिले के बागीडोरा में हुई। पूर्वी राजस्थान में बांसवाड़ा के बागीडोरा, उदयपुर में सारारा, प्रतापगढ़ में अरनोद, उदयपुर में वल्लभनगर, डूंगरपुर में सागवाड़ा, प्रतापगढ़ शहर, बांसवाड़ा में शेरगढ़, सल्लोपत, डूंगरपुर में आसपुर, उदयपुर में खैरवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर में गणेशपुर, उदयपुर में कोटड़ा, उदयपुर में झाड़ोल और चित्तौडग़ढ़ में बड़ी सादड़ी में हल्की बारिश हुई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर के सिणधरी, जोधपुर के शेरगढ़, बाड़मेर के सेड़वा, पाली के रोहट और जोधपुर के ओसियां में हल्की बारिश दर्ज की गई। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in