rajasthan-housing-board-will-plant-one-lakh-trees-in-the-coming-monsoon
rajasthan-housing-board-will-plant-one-lakh-trees-in-the-coming-monsoon

राजस्थान आवासन मंडल आगामी मानसून में लगाएगा एक लाख पेड-पौधे

जयपुर, 15 जून (हि.स.)। राजस्थान आवासन मंडल आगामी मानसून में अपनी आवासीय योजनाओं, पार्कों, सिटी पार्क, सड़क किनारे, खाली पड़ी चिन्हित भूमि और विभिन्न निर्माणाधीन प्रोजेक्टों में एक लाख पेड़ पौधे लगाएगा। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अन्तर्गत सभी नगरीय निकायों और विकास प्राधिकरणों को सघन वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए हैं। यह सघन वृक्षारोपण अभियान मंडल द्वारा 21 जून से प्रदेश में व्यापक स्तर पर शुरू किया जाएगा। मण्डल के इतिहास में पहली बार इतनी बडी संख्या में एक साथ पौधारोपण किया जायेगा। आयुक्त ने बताया मंडल द्वारा इस अभियान के दौरान देश-विदेश के यूनिक टॉपीयेरी टाइप के सजावटी पौधों के साथ नीम, गुलमोहर, शीशम, अर्जुन, पीपल, मोलसरी, बॉटल ब्रश, टर्मेनिलिया मेटालिका, बॉगेनविलिया, टिकोमा, चम्पा, इरिथ्रिना के साथ आम, शहतूत, जामुन, नींबू जैसे फलदार पौधे भी लगाए जाएंगे। ये पेड़ जल्दी बड़े हो सकें इसलिए मंडल द्वारा 10 से 15 फीट उंचाई के पौधे ही लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सौंदर्यकरण और पर्यावरण सुधार के लिए राज्य की जलवायु के अनुकूल हब्र्स और सब्र्स भी लगाई जाएंगी। आयुक्त ने बताया कि मंडल द्वारा जयपुर की मानसरोवर योजना में विकसित किए जाए रहे सिटी पार्क में 20 हजार पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। इस पार्क के एक हिस्से में ऑक्सी हब बनाया जाएगा। इस हब में नीम, पीपल जैसे अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पौधों के साथ सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। आयुक्त ने बताया कि मंडल की वीकेंड होम योजना, नायला में फलों का बगीचा तैयार किया जाएगा। इस बगीचे में आम, चीकू, जामुन, नींबू, शहतूत जैसे पेड़ लगाए जाएंगे। यहां के निवासी इन पेड़ों की छाया के साथ फलों का भी आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप मण्डल द्वारा एमजीडी वीकेंड होम, नायला योजना में स्थित सेंट्रल पार्क में गांधी वाटिका बनाई जायेगी। इस वाटिका में फलदार फूलदार पेड-पौधे लगाये जायेंगे। प्रारंभ में यहां 150 पेड-पौधे लगाये जायेंगे जिसे बाद मेें और बढाया जायेगा। इस वाटिका में 21 जून को वृक्षारोपण किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in