राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में कार्य स्थगित
राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में कार्य स्थगित

राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में कार्य स्थगित

जोधपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मिले है। हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्य पीठ में चार अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को कार्य स्थगित कर दिया गया। रजिस्ट्रार जनरल ने इस बारे में आदेश जारी किए। हाईकोर्ट जज के निजी सचिव, कोर्ट मास्टर, सीनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट, जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। निजी सचिव के पॉजिटिव की जानकारी मिलते ही जज ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया। एक साथ चार जनों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हाईकोर्ट में मंगलवार को कार्य स्थगित कर दिया गया। आज कार्य स्थगित किए जाने के बाद हाईकोर्ट पहुंचे वकील वापस लौट गए। अब मुख्य न्यायाधीश अन्य न्यायाधीशों के साथ बैठक कर आगे की कार्य योजना व काम करने के तरीकों पर चर्चा कर रहे है। इसके बाद आगे का फैसला किया जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कार्य स्थगित एक दिन के लिए है या फिर इसे आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही इन चार कर्मचारियों के संपर्क में आए अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in