rajasthan-high-court-bar-association-election-meeting-out-of-5222-4074-voters-cast-their-votes
rajasthan-high-court-bar-association-election-meeting-out-of-5222-4074-voters-cast-their-votes

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव सम्पन:5222 में से 4074 वोटर्स ने डाले वोट

जयपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक 78.01 फीसदी वोटिंग हुई। जानकारी के अनुसार 5222 में से 4074 वोटर्स ने वोट डाले। शनिवार सुबह 10 बजे काउंटिंग शुरु हाेगी, जिसका दोपहर तक नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी सत्येन्द्र सिंह राघव ने बताया कि महामारी कोरोना को देखते हुए किसी भी वोटर या प्रत्याशी को बिना मास्क के आने नहीं दिया गया। वोटिंग से पहले सभी के हाथ सैनेटाइज करवाए गए और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। इसके साथ ही मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण हुए। अब मतों की गणना शनिवार सुबह से शुरू की जाएगी और दोपहर तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रहलाद शर्मा, महेंद्र शांडिल्य, भुवनेश शर्मा, संजय वर्मा व बाबूलाल सैनी हैं, जबकि महासचिव पद पर प्रत्याशी गिर्राज प्रसाद शर्मा, संजय खेदड़, जगमीत सिंह व जयदीप सिंह में कड़ा मुकाबला है। इनके अलावा, उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए निधि खंडेलवाल, भरत यादव, रेखा अरोड़ा, डॉ सुनीता शर्मा, रहमत अली, आलोक चतुर्वेदी, रामनिवास सैनी और दीपक कुमार सोनी मैदान में हैं। इसके अलावा एक संयुक्त सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक पुस्तकालय सचिव, एक सांस्कृतिक सचिव सहित 8 कार्यकारिणी पद के लिए वोटिंग हुई। गौरतलब है कि वोटिंग के चलते कोर्ट परिसर में पूरा चुनावी रंग में रंगा नजर आया। एक-एक वोट के लिए प्रत्याशी के साथ उनके समर्थक वोटरों की मनुहार करते नजर आए। एंट्री गेट से वोटिंग स्थल तक जगह-जगह प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ जुटी रही। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in