rajasthan-high-court-bar-association-election-bhuvnesh-sharma-won-the-post-of-president-by-55-votes
rajasthan-high-court-bar-association-election-bhuvnesh-sharma-won-the-post-of-president-by-55-votes

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर भुवनेश शर्मा 55 वोटों से जीते

जयपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की प्रबंध कार्यकारिणी चुनाव के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के बाद शनिवार को मतों की गणना की गई। जिसमें राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष पद पर भुवनेश शर्मा ने महेंद्र शांडिल्य को 55 वोट से हराया कर अपनी जीत दर्ज की है। मुख्य चुनाव अधिकारी सत्येन्द्र सिंह राघव ने बताया कि भुवनेश शर्मा को 1619 वोट मिले जबकि शांडिल्य 1564 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इधर गिरीराज प्रसाद शर्मा महासचिव पद पर जीते हैं, जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय खेदड़ को हराया। गिर्राज शर्मा ने 1553 मत हासिल किए। जबकि खेदड़ को 1238 वोट मिले। इसी तरह उपाध्यक्ष के दो पदों पर निधि खंडेलवाल और भरत यादव, संयुक्त सचिव के पद पर विवेक शर्मा ,कोषाध्यक्ष के पद पर विवेक जोशी, पुस्तकालय सचिव के पद पर राजाराम चौधरी और सांस्कृतिक सचिव के पद पर दीप्ति जैन विजयी रहे। जबकि संयुक्त पुस्तकालय सचिव के पद पर हितेष बागड़ी निर्विरोध निर्वाचित हुए। नतीजे आते ही हाईकोर्ट परिसर मेंं चहल पहल बढ़ गई। वकीलों ने जमकर नारेबाजी की, विजेताओं को मालाएं पहनाकर स्वागत किया। हाईकोर्ट परिसर में वकीलों ने ढोल बजाकर खुशी का इजहार किया। परिणामों को देखते हुए मौके पर पुलिस प्रशासन भी तैनात है, ताकि व्यवस्थाएं बनी रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in