rajasthan-film-festival-talk-shows-on-regional-languages-rajasthani-language-recognition-conflicts-and-challenges
rajasthan-film-festival-talk-shows-on-regional-languages-rajasthani-language-recognition-conflicts-and-challenges

राजस्थान फिल्म फैस्टिवल : क्षेत्रीय भाषाएं, राजस्थानी भाषा मान्यता, संघर्ष एवं चुनौतियां विषय पर टॉक शो

जोधपुर, 22 मार्च (हि.स.)। राजस्थान फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन सोमवार को क्षेत्रीय भाषाएं, राजस्थानी भाषा मान्यता, संघर्ष एवं चुनौतियां विषय पर टॉक शो का आयोजन किया गया। इस टॉक शो में सभी वक्ताओं ने एक सुर में राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए आर-पार की लड़ाई लडऩे का संकल्प दोहराया। टॉक शो में राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे तो वही मायड़ भाषा संघर्ष समिति की अध्यक्ष तरनीजा मोहन राठौड़, माणक पत्रिका के प्रधान संपादक पदम मेहता, हास्य कलाकार प्रतीक मुथा और फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। टॉक शो में राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी प्रदेश की भाषा और भोजन संस्कृति का मुख्य आधार होता है और इस को मजबूती दिए बिना कोई भी धरोहर सुरक्षित नहीं रह सकती है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए लंबा संघर्ष चला है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखकर ऐसा लगता है कि अब हम मंजिल के काफी करीब है। नई फिल्म नीति से होगा फायदा: राज्य सरकार ने राजस्थानी फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हाल ही के बजट में फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति लागू की है, जिसमें क्षेत्रीय भाषाओं के फिल्म निर्माताओं को 25 लाख रुपए तक का इंसेंटिव देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति से राजस्थानी फिल्म का नया स्वरूप देखने को मिलेगा और युवा काफी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थानी भाषा को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए काफी सजग है और पूरा विश्वास है कि उनकी पहल पर केंद्र सरकार को जल्द ही राजस्थानी भाषा को संवैधानिक दर्जा देगी। टॉक शो के समापन पर डिप्टी डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तो वही रिफ की सह निदेशक अंशु हर्ष ने टॉक शो का संचालन किया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in