अपडेट... राजस्थान बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की शेष परीक्षाएं सम्पन्न
अपडेट... राजस्थान बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की शेष परीक्षाएं सम्पन्न

अपडेट... राजस्थान बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की शेष परीक्षाएं सम्पन्न

अपडेट... अजमेर 30 जून(हि.स.)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2020 की मुख्य परीक्षाएं मंगलवार को निर्विध्न सम्पन्न हो गईं। बोर्ड की इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश के 33 जिलों में 5 हजार 586 मुख्य केंद्र और कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेसिंग के दृष्टिगत 524 उप केन्द्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर प्रदेश के 20 लाख 58 हजार 159 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. डी.पी. जारोली ने कहा कि कोरोना के दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 20 लाख से भी अधिक परीक्षार्थियों की परीक्षा का सफल आयोजन पूरे देश में राजस्थान सरकार का श्रेष्ठ प्रबन्धन दर्शाता है। कोरोना काल में देश में पहली बार किसी भी परीक्षा लेने वाले निकाय द्वारा इतने बड़े पैमाने पर परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर थर्मल स्क्रींनिंग की विशेष व्यवस्था की गई। स्थानीय निकायों ने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को सैनिटाइज करने में विशेष योगदान दिया। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. जारोली ने बताया कि बोर्ड की अब प्राथमिकता शीघ्र परीक्षा परिणामों की घोषणा है। इस दृष्टि से बोर्ड ने पहली बार सभी परीक्षकों से मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के प्राप्तांक ऑनलाइन मंगवाने की व्यवस्था की है। बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 26 हजार 500 से भी अधिक परीक्षकों की नियुक्ति की है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार बोर्ड का प्रयास 15 जुलाई तक परिणामों की घोषणा शुरू करने का है। बोर्ड सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि इस वर्ष उड़नदस्तों द्वारा किये गये सघन निरीक्षण और परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल के कारण नकल तथा अनुचित साधनों के प्रकरणों पर लगाम लग गई। नकल के इस वर्ष अत्यन्त न्यून प्रकरण दर्ज हुए हैं। बोर्ड उन सभी विद्यालयों को नोटिस जारी करेगा जिन्होंने अपने विद्यालय के नियमित परीक्षार्थियों के सत्रांक अब तक बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्ज नहीं किये हैं। परीक्षकों से परीक्षार्थियों के प्राप्तांक मंगवाने के कार्य पर माॅनिटरिंग के लिए बोर्ड ने संभागवार प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in