rajasthan-ambulance-employees-to-stop-108-and-104-ambulance-services-in-the-state-from-tuesday
rajasthan-ambulance-employees-to-stop-108-and-104-ambulance-services-in-the-state-from-tuesday

राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी मंगलवार से प्रदेश में 108 व 104 एंबुलेंस सेवाएं रखेंगे बंद

जयपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं होने के चलते राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन की ओर से मंगलवार से प्रदेशभर में 108 और 104 एंबुलेंस सेवा बंद करने की घोषणा की है और इसके अलावा 24 फरवरी को प्रदेश भर से आए कर्मचारी 22 गोदाम पर धरना- प्रदर्शन भी करेंगे। राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एंबुलेंस कर्मचारी काफी समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार झूठे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। एंबुलेंस कर्मचारी अपनी मांगों का समाधान करवाने के लिए 2 फरवरी को मिशन निदेशक नरेश कुमार ठकराल व परियोजना निदेशक अनिल पालीवाल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से मिले। लेकिन उसके बाद भी किसी तरह से कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं हुआ। शेखावत ने बताया कि 12 फरवरी को एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों की सिद्धार्थ होटल अजमेर रोड पर बैठक की गई। जिसमें तय किया गया था कि 22 फरवरी तक कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 23 फरवरी को पूरे प्रदेश में एंबुलेंस सेवा बंद कर दी जाएगी। जिसके लिए मिशन निदेशक को चेतावनी पत्र भी दिया गया था व उसके बाद लगातार मिशन निदेशक नरेश कुमार ठकराल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से यूनियन के पदाधिकारी बैठक करते रहे।लेकिन एंबुलेंस कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं हुआ। शेखावत ने बताया कि मिशन निदेशक नरेश कुमार ठकराल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से यूनियन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की और कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने की गुहार लगाई। लेकिन मिशन निदेशक ने और समय देने के अलावा किसी तरह से समाधान करने का नहीं बोले। इसलिए अब यूनियन कर्मचारी और समय देने के मूड में नहीं है समय देते देते करीब डेढ़ वर्ष हो गया है इसलिए एंबुलेंस कर्मचारी मजबूरी में मंगलवार से एंबुलेंस सेवा बंद कर रहे हैं शेखावत ने बताया कि कर्मचारियों का 20 परसेंट बढ़ा हुआ वेतन का एरियर दिलवाने व 8 घंटे कार्य समय लागू करवाने की मांगों को लेकर 23 फरवरी से पूरे प्रदेश में एंबुलेंस सेवा अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगी व 24 फरवरी सुबह 22 गोदाम पेट्रोल पंप के पास प्रदेशभर से आए कर्मचारी धरना देंगे, जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक एंबुलेंस सेवा प्रदेश भर में बंद रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in