rajasthan-9930-candidates-in-90-bodies-closed-in-evms-7535-percent-turnout
rajasthan-9930-candidates-in-90-bodies-closed-in-evms-7535-percent-turnout

राजस्थान : 90 निकायों में 9930 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद, 75.35 फीसदी मतदान

जयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के बीस जिलों में 90 निकायों के लिए गुरुवार को 75.35 प्रतिशत हुआ। सबसे ज्यादा मतदान जैसलमेर के पोकरण नगर पालिका में 90.54 प्रतिशत हुआ, जबकि सबसे कम अजमेर नगर निगम में 62.18 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं ने सभी निकाय क्षेत्रों में कांग्रेस-भाजपा समेत रालोपा व निर्दलीय 9930 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी। चुनाव में 8328 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया गया। साथ ही 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान के प्रबंध किए गए। अब नतीजे 31 जनवरी को आएंगे। इसके बाद 2 फरवरी से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होंगे और 7 को अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। मतदान के दौरान गुरुवार को सीकर के लक्षमणगढ़ के एक बूथ पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई। पथराव भी हुआ। अजमेर निगम के चुनाव में एक बूथ पर पर्ची बनाने को लेकर झड़प हुई। दूसरे बूथ पर एक निर्दलीय प्रत्याशी की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। अजमेर के किशनगढ़ में सांसद भागीरथ चौधरी के एक बूथ पर पहुंचने पर उनके साथ धक्का मुक्की हुई। भीलवाड़ा में वार्ड 43 में एक केंद्र पर दो प्रत्याशी आपस में उलझ गए। इसे लेकर हंगामा हुआ। बाद में पुलिस ने मामला शांत कराया। झुंझुनूं के चिड़ावा में एक व्यक्ति फर्जी वोट डालते हुए पकड़ा गया। राज्य के अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के लिए मतदान हुआ। इन निकायों में एक नगर निगम सहित 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिकाओं में जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ। मतदाताओं ने मास्क और कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी बूथों पर दो गज की दूरी के नियम का पालन करते हुए मतदान किया गया। प्रदेश में सवेरे 8 बजे तेज सर्दी के बावजूद मतदाता अपना वोट डालने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंचना शुरू हुए। दिन चढऩे के साथ ही बूथों पर मतदान करने आए मतदाताओं की कतारें लंबी होती गई। सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान 10 बजे तक 18.60 फीसदी तक पहुंच गया। दोपहर 1 बजे तक 48.89 फीसदी मतदान हुआ, जबकि शाम 5 बजे तक 75.35 मतदान हुआ। मतदान के अंतिम प्रतिशत में फेरबदल संभव है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in