railways39-key-role-in-strengthening-the-country39s-economy-income-up-to-4088-crores-by-december-gm-anand-prakash
railways39-key-role-in-strengthening-the-country39s-economy-income-up-to-4088-crores-by-december-gm-anand-prakash

देश की अर्थव्यवस्था मजबूती में रेलवे की महत्ती भूमिका, दिसम्बर तक 4088 करोड़ की आय : जीएम आनंद प्रकाश

जयपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में रेलवे की महती भूमिका रहती है। इस वर्ष दिसम्बर माह तक चार हजार अठ्ठयासी करोड़ रुपये की कुल आय प्राप्त की गयी है, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 22 प्रतिशत कम है। कुल आय में इस कमी का मुख्य कारण यात्री ट्रेनों का सीमित संख्या में संचालन रहा है। यह बात उत्तर-पश्चिम रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश ने रेलकर्मियों के नाम गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए संदेश में कही है। उन्होंने कहा कि उत्तर-पश्चिम रेलवे में पूर्व की 548 ट्रेनों की अपेक्षा मात्र 92 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। माल लदान में बेहतरीन प्रदर्शन कर मालभाडा आय से तीन हजार पांच सौ चवालीस करोड़ रूपये अर्जित किये हैं यह आय गत वर्ष से 14.5 प्रतिशत ज्यादा है। आने वाले समय में हमारी आय में बढ़ोतरी हो, इसके लिये हम सब को मिलकर अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। भारतीय रेलवे पर सर्वाधिक, प्रतिकूल परिस्थितियों के उपरांत भी 2.55 करोड़ रुपए अर्जित उन्होंने कहा, रेलवे द्वारा गैर-किराया राजस्व में वृद्धि के लिये भी ध्यान दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर कोविड से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों के उपरान्त भी दिसम्बर माह तक 2.55 करोड़ रुपये अर्जित किये हैं जो कि भारतीय रेलवे पर सर्वाधिक है। गैर-किराया राजस्व में वृद्धि के लिये आप सभी सुझाव प्रदान कर सकते हैं। वर्तमान समय में जारी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमने बेहतर कार्य निष्पादन किया है। रेलवे जीएम आनंद प्रकाश ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर 1857 किलोमीटर मार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा हम विद्युतीकरण के 100 प्रतिशत लक्ष्य के लिये प्रतिबद्ध हैं ताकि हमारी डीजल ईंधन पर निर्भरता न रहे और हम पर्यावरण संरक्षण में योगदान प्रदान कर सकें। रेलवे सुरक्षा बल ने किया उत्कृष्ट कार्य सुरक्षित रेल सफर के लिये रेलवे सुरक्षा बल ने विगत वर्ष में उत्कृष्ट कार्य किया है। रेलवे सुरक्षा बल ने टिकट दलाल, चैन पुलिंग व यात्री सामान की चोरी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा हेल्पलाइन न. 182 व ट्विटर के माध्यम से यात्रियों की शिकायतों का निवारण करने के साथ महिलाओं, बच्चों व दिव्यांगों को सहायता प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही ट्रेनों में अकेली यात्रा कर रही महिलाओं की सहायता लिये 'मेरी सहेली-स्मार्ट सहेली' अभियान चलाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in