railway-gm-anand-prakash-providing-a-safe-environment-for-railwaymen-as-well-as-passengers-is-the-priority-of-the-railways
railway-gm-anand-prakash-providing-a-safe-environment-for-railwaymen-as-well-as-passengers-is-the-priority-of-the-railways

रेलवे जीएम आनंद प्रकाश : रेलकर्मियों के साथ-साथ यात्रियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना रेलवे की प्राथमिकता

जयपुर, 19 मई (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश ने बुधवार को कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में रेलकर्मियों के साथ-साथ रेलयात्रियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना रेलवे की प्राथमिकता है। विभागों के विभागाध्यक्षों तथा चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधकों जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर के साथ समीक्षा बैठक में वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े जीएम ने यह बात कही। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार रेलवे जीएम ने वर्तमान में कोविड के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सभी को कार्य करने के दिशा.निर्देश प्रदान किये तथा सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करने की बात कही। बैठक में बताया कि 45 से अधिक आयु वर्ग का वैक्सीनेशन विभिन्न स्तर पर कैम्प लगाकर किया गया है तथा 18 से 44 आयु वर्ग के फ्रंट लाइन स्टाफ का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। हालात को देखते हुये रेलवे के डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ ने आगे बढ कर कार्य किया तथा सबके लिये उदाहरण प्रस्तुत किया है। कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार और देखरेख मिल सकें इसके लिये संविदा पर चिकित्सक नियुक्त करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान की जाये। उत्तर पश्चिम रेलवे पर सभी ट्रेनों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा यात्री भी सभी प्रॉटोकॉल का पालन करें। रेलवे जीएम ने लाडिंग को बढाने के बारे में भी बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के माध्यम से नये ग्राहकों को जोडने की बात की गई। इसके साथ ही माल लदान को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पॉलिसी को अधिकाधिक माल लदान ग्राहकों तक पहुंचाकर उनको किस प्रकार आकर्षित किया जा सकता है इस पर विस्तार से बात की गई। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in