railway-employees-across-the-country-did-commendable-work-during-the-coronary-kali-kumar
railway-employees-across-the-country-did-commendable-work-during-the-coronary-kali-kumar

कोरोनाकाल में देशभर के रेल कर्मचारियों ने प्रशंसनीय कार्य किए : काली कुमार

बीकानेर, 05 फरवरी (हि.स.)। भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष काली कुमार ने शुक्रवार को बीकानेर में कहा कि कोरोना काल में रेलकर्मियों ने बहुत ही प्रशंसनीय कार्य कए। जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। काली कुमार रेलवे क्लब में उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कोरोना वॉरियर्स रेलकर्मचारियों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री अजय कुमार त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य जगदीश शर्मा, मंडल मंत्री हनुमान प्रसाद, मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा भी मंचासीन थे। अतिथियों ने इस दौरान 70 कोरोना वॉरियर्स रेल कर्मचारियों का सम्मान किया। काली कुमार ने कहा कि रेलवे में कोरोना के बाद रेलवे कर्मचारियों से भाईचारा टूट गया था इसलिए उसे पुन: मजबूत करने, कोरोनाकाल में रेल निजीकरण भी तेजी से हुआ इसलिए कर्मचारियों को एकजुट कर संघर्ष करने के लिए उन्होंने यहां डीआरएम दफ्तर से लेकर वर्कशॉप में कर्मचारियों से संपर्क किया और निजीकरण के दौरान वर्तमान परिस्थितियों से डटकर मुकाबला करने का आह्वान किया। साथ ही रेलवे यूनियन मान्यता हेतू आगामी चुनाव को लेकर भी चर्चा की। उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों में निजीकरण के खिलाफ उबाल है। तो वहीं रेलवे यूनियन की मान्यता चुनाव को लेकर भी यूनियनों की सक्रियता बढ़ी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in