rahul-gandhi-is-looking-for-the-job-of-reaping-the-unseasonable-crop---chaturvedi
rahul-gandhi-is-looking-for-the-job-of-reaping-the-unseasonable-crop---chaturvedi

राहुल गांधी बेमौसम फसल को बोकर काटने का काम ढूंढ रहे हैं- चतुर्वेदी

भीलवाड़ा, 20 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एंव पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि इस नगरीय निकाय चुनाव में विकास के नाम को लेकर चुनाव में उतरेगी। पिछले दो साल में कांग्रेस सरकार ने विकास को रोककर वादों को तोडा है। उससे हमें उम्मीद है कि जनता इस चुनाव में भाजपा का साथ देगी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पुस्तक खेती का खून, तीन काले कानून को आडे हाथों में लेते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि जिन्हे खेती में हरी मिर्ची और लाल मिर्ची का पता नहीं है वह ऐसी किताबें लिख रहे है। यह तो बस किसान आन्दोलन की आड में अपने वोटर की फसल ढूंढने का प्रयास कर रहे है। चतुर्वेदी बुधवार को भीलवाड़ा में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आये थे। इस दौरान उन्होने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। चतुर्वेदी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि सभी जगह भाजपा का बोर्ड बनेगा। उन्होंने कहा, हम विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सभी जगह भाजपा का बोर्ड बनेगा। पूर्व मंत्री चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में जा रही है. हम विकास के मुद्दे पर ही राजनीति करते हैं। आजादी के बाद कांग्रेस ने जाति, संप्रदाय, भाषा की राजनीति की है, लेकिन भाजपा ने विकास का रोड मैप बनाया और उसी आधार पर हम चुनाव मैदान में जा रहे हैं। रूठे हुए कार्यकर्ता को मनाने के सवाल पर चतुर्वेदी ने कहा कि जो पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में है, वे सब हमारे कार्यकर्ता हैं। समझाइश के बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने नामांकन वापस ले लिए हैं, लेकिन बाकी कार्यकर्ता को पदाधिकारियों की ओर से समझाया जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से कृषि कानून बुकलेट जारी करने के सवाल पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि मंगलवार को राहुल गांधी ने खेती का खून नामक पुस्तक जारी की है, उन्होंने कहा कि जिस राहुल गांधी को कृषि का अर्थ नहीं पता, आलू-प्याज में बोने का अंतर नहीं पता, खरीफ और रबी की फसल कब बोई जाती वह नहीं पता, वो बेमौसम फसल को बोकर काटने का काम ढूंढ रहे हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं गहलोत सरकार से पूछना चाहता हूं कि केंद्र ने एमएसपी पर 22 रुपए प्रति किलो बाजरे की दर तय कर रखी है, लेकिन प्रदेश में 12 रुपये प्रति किलो के हिसाब से क्यों खरीद हो रही है। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत केंद्र सरकार को पत्र क्यों नहीं लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर गहलोत सरकार पत्र लिख दें तो निश्चित रूप से किसानों को लाभ मिल सकता है। इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी दिनेश भट्ट,नगर निकाय चुनाव प्रभारी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादु लाल तेली, शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in