पुष्कर के शिवालय सावन के प्रथम सोमवार पर सुने नजर आए

पुष्कर के शिवालय सावन के प्रथम सोमवार पर सुने नजर आए
पुष्कर के शिवालय सावन के प्रथम सोमवार पर सुने नजर आए

अजमेर, 06 जुलाई (हि.स.)। अजमेर सहित तीर्थ नगरी पुष्कर में जहां प्रतिवर्ष श्रावण मास में हजारों की तादाद में दूरदराज से कावड़ यात्री तड़क बम बोल बम के नारे लगाते हुए डीजे की धुन पर निकलते थे वहीं इस बार कोरोना महामारी के चलते प्रशासन के रोक लगाने के कारण सावन के प्रथम सोमवार के दिन कावड़ यात्री नजर नहीं आए और ना हीं पुष्कर के अंदर बोल बम तड़क बम की आवाज सुनाई दी। यही नहीं विभिन्न शिव मन्दिरों में भी भक्तों की भीड़ देखने को नहीं मिली। इस बार कोरोना महामारी के कारण शिव भक्त घरों में भगवान शिव की आराधना में लगे हैं जबकि प्रति वर्ष शिव मंदिरों में सावन मास में शिव भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती थी। प्रतिदिन भक्त अभिषेक शस्त्र धारा सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करवाते थे लेकिन इस बार करोना महामारी के चलते प्रशासन ने सभी धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने के कारण शिव भक्तों ने अपने इष्ट देवता शिव की आराधना अपने घरों में शुरू की। ज् ञातव्य है कि एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने कावड़ यात्रा सहित सामाजिक, राजनीति, खेल, मनोरंजन, अकादमी, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम तथा अन्य सभा एवं बड़े सामूहिक आयोजनों पर 31 जुलाई तक रोक लगा दी है जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ भारी जुर्माने से दंडित करने के निर्देश दिए गए हैं। युवा कांग्रेसी नेता सागर शर्मा पहुंचे पुष्कर तीर्थ नगरी पुष्कर में आज चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के पुत्र युवा कांग्रेसी नेता सागर शर्मा पुष्कर पहुंचे उन्होंने सोमवार को रेतीले धोरों पर सेन आर्टिस्ट अजय रावत द्वारा बनाए गए 108 शिवलिंग की पूजा अर्चना कर देश को जल्दी ही कोरोना मुक्त करने और अमन शांति की कामना की। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ इर्श्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in