pulse-polio-campaign-navihals-make-two-drops-of-life
pulse-polio-campaign-navihals-make-two-drops-of-life

पल्स पोलियो अभियान में नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

जयपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। पल्स पोलियो महाअभियान में पहले दिन 2556 बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। गौरतलब है कि जिला जयपुर द्वितीय में पल्स पोलियो अभियान के तहत नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के 03 लाख 55 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डा.हंसराज भदालिया ने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण जिले में 31 जनवरी को प्रारम्भ हुआ है, जो आगामी 04 फरवरी तक चलेगा। पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 31 जनवरी रविवार को जिले में स्थापित किये गये 2556 बूथों पर बच्चों को खुराक पिलाई गई। इसके बाद चार 04 फरवरी तक विभाग की ओर से गठित मोबाईल टीमें घर-घर जाकर खुराक से वचिंत नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान में कुल 5438 टीकाकर्मी और 303 सुपरवाइजर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसमें 249 मोबाईल टीमें और 63 ट्रांजिक्ट टीमें कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही जिले में होर्डिंग,माइकिंग,बैनर,पोस्टर के माध्यम से जन जागरूकता प्रसारित की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in