programs-held-at-many-places-on-basant-panchami-in-the-city
programs-held-at-many-places-on-basant-panchami-in-the-city

शहर में बसंत पंचमी पर कई स्थानों पर हुए कार्यक्रम

जोधपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। ज्ञान व वाणी की अधिष्ठात्री मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी सूर्यनगरी में मंगलवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। प्रकृति के उत्सव पर संगीत साधना से जुड़े साधकों ने वीणा वादिनी के साथ वाद्ययंत्रों का पूजन किया। वहीं मंदिरों में वासंती पोशाकों से शृंगारित देव प्रतिमाओं को पीले चावल (बीणज), केसर खीर और पीले फलों का भोग लगाया गया। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों सहित कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। मां सरस्वती की पूजा के लिए समर्पित बसंत पंचमी का पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालयों में सरस्वती पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर की विभिन्न स्कूलों में इस अवसर पर बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं अनेक विद्यालयों व देवालयों में सरस्वती का पूजन किया गया। बसंत पंचमी के अवसर पर आज कायलाना रोड़ स्थित संबोधि धाम में सरस्वती महापूजन का आयोजन किया। संत ललितप्रभ, संत चंद्रप्रभ व डॉ. मुनि शांतिप्रिय के सान्निध्य में आयोजित समारोह में सरस्वती माता की प्रतिमा का महाअभिषेक, विद्यादायिनी सरस्वती महापूजन एवं विशेष मंत्र ध्यान साधना का आयोजन हुआ। यहां 19 फीट ऊंची सरस्वती प्रतिमा का महापूजन किया गया। महापूजन के लाभार्थी बसंत सिंघवी एवं संपत राज जैन ने बताया कि महापूजन में सर्वप्रथम अष्ट प्रकारी पूजन हुआ फिर मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही सामूहिक मंत्रोच्चार एवं स्तोत्र पारायण हुए। इंडो पब्लिक स्कूल की बालिकाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। पूजन के पश्चात 27 दीपकों से महाआरती की गई। इसी तरह रातानाडा कृष्ण मंदिर में बसंत पंचमी मनाई गई। यहां पर मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा की गई। राधा-कृष्णा की प्रतिमाओं को पीले वस्त्र पहनाकर पीले फूलों से सजावट की गई। शहर में शादियों की रही धूम कोरोना काल के बाद नववर्ष 2021 के सबसे बड़े और अबूझ मुहूर्त बसंत पंचमी के मौके पर आज शहर में शादियों की धूम मची हुई है। आज बीते साल से डेढ़ गुना शादियां ज्यादा हो रही है। जिले भर में सैकड़ों जोड़े विवाह बंधन में बंध रहे है। इसके साथ ही शहर में कई नए प्रतिष्ठानों का भी उद्घाटन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in