problems-of-advocates-will-be-solved-sachin-pilot
problems-of-advocates-will-be-solved-sachin-pilot

अधिवक्ताओं की समस्याओं का होगा समाधान: सचिन पायलट

- कोर्ट में विधायक निधि से बनी ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन दौसा, 09 फरवरी (हि.स.)। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित जिला अभिभाषक संघ कार्यालय में विधायक निधि से बनी ई-लाइब्रेरी का शुभारम्भ मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, जिला एवं सेशन न्यायाधीश अनंत भंडारी व विधायक मुरारीलाल मीणा ने किया। पायलट ने फीता काटकर लाइब्रेरी का शुभारम्भ किया। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि दौसा से मेरा लगाव रहा है। दौसा मेरी राजनीति कर्मभूमि रही है। पायलट ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि दौसा में अधिवक्ताओं को किसी तरह की कोई कमी नहीं आएगी चाहे किसी भी तरह की हो पूरा सहयोग किया जायेगा। जो भी आप लोगों की मांग हैं उसको मैं पूर्ण करूंगा। बार के अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने बताया की ई लाइब्रेरी विधायक मुरारीलाल मीणा के अथक प्रयासों व सचिन पायलट जो कि पंचायतीराज मंत्री भी थे उनके प्रयत्नों से बनाई गई है, विधायक के अथक प्रयासों से ही ई लाइब्रेरी बन सकी है। अध्यक्ष ने दौसा अदालतों में अधिवक्ताओं की परेशानियों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि दौसा में अधीनस्थ अदालतों के पास के वर्क नहीं है तथा एनआईए कोर्ट तथा एसीजेएम कोर्ट खुलवाने की मांग की गई तथा फैमिली कोर्ट एमएसीटी कोर्ट के कार्य क्षेत्र को संपूर्ण राजस्व जिला दौसा करने की मांग रखी। इस दौरान अधिवक्ताओ ने भी परेशानियों से अवगत कराया। जिस पर विधायक मुरारी लाल मीना ने अधिवक्ताओ की मांगों को लेकर कहा कि मैं आप लोगों की समस्याओं को अतिशीघ्र पूरा करने की कोशिश करूंगा और नई कोर्ट एसीजेएम व एनआईए कोर्ट भी खुलवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बांदीकुई विधायक जीआर खटाना, विधायक व पूर्व मंत्री रमेश मीणा, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, मसूदा विधायक राकेश पारीक, न्यायिक अधिकारी तथा बार के पदाधिकारी सचिव आशीष, पुस्तकालय अध्यक्ष सेडूराम, कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन जोशी सहित अधिक संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / राघवेन्द्र/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in