private-hospitals-also-get-oxygen-as-per-demand--ramlal-sharma
private-hospitals-also-get-oxygen-as-per-demand--ramlal-sharma

निजी चिकित्सालयो को भी मांग के अनुसार मिले ऑक्सीजन- रामलाल शर्मा

जयपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने निजी चिकित्सालयों, एंबुलेंस एवं अस्थमा रोगियों को मांग अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार से मांग की। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि यह बात जगजाहिर है कि सरकार के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड का एक भी मरीज भर्ती नहीं है, सारे के सारे मरीज निजी चिकित्सालयों के अंदर भर्ती है। और निजी चिकित्सालयो ने दिन-रात मेहनत करके जीवन बचाने का काम किया है, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता। लेकिन राज्य सरकार का एक फरमान ऐसा, जिस फरमान के आधार पर निजी चिकित्सालयो की जो ऑक्सीजन डिमांड थी उस डिमांड को घटाकर आधी कर दिया गया है। अब निजी चिकित्सालयों के पास एक ही विकल्प बचता है और वह विकल्प यह है कि अपने मरीजों कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करें या अपने हॉस्पिटल को रिक्त करें। क्योंकि खंडाका हॉस्पिटल के अंदर इस प्रकार की घटना घटित हो चुकी है कि ऑक्सीजन सप्लाई की वजह से मरीजों की मौत हुई है। अब कोई भी निजी चिकित्सालय इस प्रकार का रिस्क लेने को तैयार नहीं होंगे। मैं चाहूंगा कि राजस्थान की सरकार इस तरीके के फरमानो को वापिस लेकर डिमांड के आधार पर आवश्यकतानुसार किसी तरीके से मरीजों का जीवन बचाने का काम करें। दूसरी बात यह है कि कई मरीज ऐसे हैं जो अस्थमा से ग्रसित है और लंबे समय से उनको ऑक्सीजन की जरूरत रहती है, सरकार ने अब कहा है कि सिर्फ ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली कंपनी हॉस्पिटल को ही ऑक्सीजन की सप्लाई करने का काम करेगी। ऐसे मरीजों के देखभाल की जिम्मेदारी उनकी नहीं है। मैं चाहूंगा कि ऐसे मरीज कई वर्षों से ऑक्सीजन ले रहे हैं, उनको ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जाए, ताकि वह भी अपने जीवन को बचा सके। आज कई एंबुलेंस ऐसी है कि जिनको ऑक्सीजन की कमी है, मैं चाहूंगा कि एंबुलेंस की सुचारू व्यवस्था के लिए काम किया जावे और एक सुव्यवस्थित व्यवस्था के जरिए एंबुलेंस को भी ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जाए। साथ ही निजी चिकित्सालयों के डिमांड को भी शीघ्र पूरा करने का काम किया जाए। कई निजी चिकित्सालयों से शिकायत मिली है कि हम कोविड मरीजो का इलाज कर रहे हैं परंतु ऑक्सीजन सप्लाई हेतु हमारे अस्पताल का नाम सूची में अंकित नहीं है जिससे ऑक्सीजन की काफी दिक्कत आ रही है, उनको भी सरकार ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने का काम करें। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in