preparations-for-two-day-visit-of-former-congress-president-rahul-gandhi-intensified
preparations-for-two-day-visit-of-former-congress-president-rahul-gandhi-intensified

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे की तैयारियां तेज

जयपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस के पू्र्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 12 और 13 फरवरी को प्रस्तावित राजस्थान दौरे की तैयारियां तेज हो गई है। राहुल गांधी दौरे के पहले दिन हनुमानगढ़ के पीलीबंगा तथा श्रीगंगानगर जिले के पदमपुरा में किसान सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की सभाओं की तैयारियां देखने प्रदेश प्रभारी अजय माकन व प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा किशनगढ़ और गुरुवार को सालासर समेत उस रूट का फीडबैक लिया, जहां से राहुल गांधी 13 फरवरी को दूसरे दिन किसान सभाएं करेंगे। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे के पहले दिन 12 फरवरी को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में सवेरे साढ़े ग्यारह बजे और दोपहर 3 बजे श्रीगंगानगर जिले के पदमपुरा में किसान सभा को संबोधित करेंगे। राहुल रात्रि विश्राम श्रीगंगानगर में करेंगे। 13 फरवरी को वे सूरतगढ़ से किशनगढ़ पहुंचेंगे, जहां से वे लोकदेवता तेजाजी महाराज के दर्शन करने सुरसुरा जाएंगे। राहुल यहां किसान सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली करेंगे। इसके बाद उनका नागौर जिले के परबतसर और मकराना में किसान सभा करने का कार्यक्रम है। राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश प्रभारी अजय माकन बुधवार शाम किशनगढ़ पहुंचे। यहां प्रस्तावित कार्यक्रम का कांग्रेस पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद माकन गुरुवार को सालासर पहुंचे, जहां उन्होंने सालासर गोशाला में दर्शन व पूजा-अर्चना की। यहां से वे रतनगढ़ पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान माकन ने किसान सभास्थलों का जायजा लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in