preparations-for-siege-of-parliament-after-parade-government-will-have-to-bow-down-under-any-circumstances-yogendra-yadav
preparations-for-siege-of-parliament-after-parade-government-will-have-to-bow-down-under-any-circumstances-yogendra-yadav

परेड के बाद पार्लियामेंट के घेराव की तैयारी, सरकार को हर हाल में झुकना होगा : योगेंद्र यादव

अलवर, 26 जनवरी (हि. स.)। हरियाणा से लगती राजस्थान की सीमा पर स्थित शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों के समर्थन में आंदोलन की अगुवाई कर रहे योगेंद्र यादव ने कहा कि किसानों का हौसला दिनों दिन बढ़ रहा है। 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड के बाद 1 फरवरी को संसद का घेराव किया जाएगा, उसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को हर हाल में झुकना होगा। सरकार बिल में संशोधन करने के लिए तैयार है, ऐसे में साफ है कि बिल में कमी है। यादव ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता है, सरकार पूंजीपतियों के हाथ बिकी हुई है। किसानों के हौसले दिनोंदिन सुदृढ़ हो रहे हैं। 26 जनवरी के बाद किसान 1 फरवरी को संसद घेरने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश का किसान सडक़ पर है, लेकिन सरकार अपनी बात पर अड़ी हुई है, सिर्फ वार्ता के माध्यम से गुमराह करने का काम किया जा रहा है। किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे यादव ने कहा कि लंबे समय से सडक़ों पर बैठे किसानों का धैर्य अब टूटने लगा है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in