powergrid-installed-oxygen-plant-in-jaisalmer-district-hospital
powergrid-installed-oxygen-plant-in-jaisalmer-district-hospital

जैसलमेर के जिला अस्पताल में पावरग्रिड ने स्थापित किया ऑक्सीजन संयंत्र

जयपुर, 04 जून (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर के जिला अस्पताल में गुरुवार को ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। इस ऑक्सीजन संयंत्र की क्षमता 850 लीटर प्रति मिनट है। जैसलमेर के जिला अस्पताल में अब तक 30 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध थी, इस ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना के बाद अब अस्पताल के सभी 200 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो गई है। यह ऑक्सीजन प्लांट पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन महारत्न सीपीएसयू की सीएसआर पहल के तहत स्थापित किया गया है। इसकी लागत करीब 1.11 करोड़ है। वर्चुअल आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने की। इस वर्चुअल आयोजन में राज्य के मंत्री, पावरग्रिड के अधिकारी आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in