Pooniya - Rathore laid the foundation stone for roads constructed at a cost of 22.24 crore
Pooniya - Rathore laid the foundation stone for roads constructed at a cost of 22.24 crore

पूनियां- राठौड़ ने 22.24 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का किया शिलान्यास

जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत आमेर विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली विभिन्न सड़कों का भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनियां एवं सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जालसू में शिलान्यास किया। पूनियां ने केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताते हुए कहा कि आमेर की जनता को 22.24 करोड़ की लागत से 45.40 किलोमीटर लंबाई की सड़कों की सौगात मिली, जिससे आमेर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। सड़कों की सौगात के लिए उन्होंने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि 1.64 लाख कि.मी. सड़कें प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत राजस्थान में वर्ष 2018 में बनी। 350 करोड़ के बजट से सड़कें पिछले 5 साल में आमेर में बनी। आमेर हर क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर है। केन्द्र की मोदी सरकार सबका साथ - सबका विकास, सबका विश्वास के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर देश के हर वर्ग के जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देशभर में मोदी सरकार के नेतृत्व में 40 करोड़ लोगों के जनधन के खाते, करोड़ों लोगों के उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन इत्यादि जनहित के कार्य हो रहे हैं। पूनियां ने कहा कि मोदी सरकार के कृषि कानून किसानों के कल्याण के हित में हैं, सरकार किसानों से सकारात्मक संवाद कर रही है। कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल किसानों को गुमराह करने का षडयंत्र कर रहे हैं, जिसमें वो कभी सफल नहीं होंगे। इस अवसर पर जालसू पंचायत समिति में मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठी आशा सहयोगिनी बहनों से डॉ. पूनियां एवं सांसद राज्यवर्धन सिंह ने उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें विश्वास दिलाया कि आपकी मांगें जायज हैं, भाजपा राजस्थान आपके साथ खड़ी है और आपके इस मुद्दे को सदन में और सदन के बाहर पुरजोर तरीके से उठाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in