pooni-raised-the-public-welfare-policies-of-modi-government-vigorously-in-the-legislative-assembly
pooni-raised-the-public-welfare-policies-of-modi-government-vigorously-in-the-legislative-assembly

पूनियां ने मोदी सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों को विधानसभा में प्रखरता से उठाया

जयपुर, 04 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशा अध्यक्ष एवं आमेर से विधायक डॉ. सतीश पूनियां ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों को प्रखरता से उठाया। गहलोत सरकार को सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी, बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था, लम्बित भर्तियां, राज्य की ग्राम पंचायतों के विकास के लिए रुके हुए बजट, कोटा के सरकारी अस्पताल में सैकड़ों नवजात बच्चों की मौत सहित विभिन्न जनहित के मुद्दों पर आक्रामक अंदाज में घेरा। इस दौरान सदन में मौजूद सभी भाजपा विधायकों ने गहलोत सरकार के खिलाफ सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर नारेबाजी भी की। पूनियां ने कहा कि जब भी भारत में कोरोना की त्रासदी का जिक्र होगा तो कांग्रेस पार्टी के असहयोग और भारतवर्ष को बदनाम एवं नीचा दिखाने का चरित्र हमेशा याद रहेगा। कांग्रेस ने लाॅकडाउन में लोगों को डराने की कोशिश की, मास्क और पीपीई किट पर झूठ बोला, दीया और थाली का मजाक बनाया, मजदूरों के माइग्रेशन पर घटिया राजनीति की, वैक्सीन पर झूठ फैलाया, पीएम केयर्स फण्ड को बिना तथ्य के कठघरे में खड़ा किया। आत्मनिर्भर भारत के आंकड़ों पर भ्रम फैलाया। पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत उस स्वाभिमान के साथ खड़ा हो चुका है जिसके साथ उसे खड़ा होना चाहिए था। विदेशों से हथियार लेने वाला भारत अब लगभग 83 देशों को हथियार सप्लाई कर रहा है। विदेशों से टीके मंगाने वाला भारत अब दुनिया को वैक्सीन देने वाला देश बन गया। डाॅ. पूनियां ने सदन में कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने बजट 2021-22 पेश कर खडे़ रहने, भाषण देने, पानी पीने सहित 2 घण्टे 46 मिनट का रिकॉर्ड बनाया। सरकार मुस्कुरा रही थी और मुस्कुराहट के पीछे प्रदेश की जनता देख रही थी कि सूर्यगढ़ में कव्वाली का दौर चला ‘‘बेवफा तेरा मुस्कुराना-भूल जाने के काबिल नहीं...’’ फिर सरकार 27 फरवरी को हेलीकॉप्टर में मुस्कुरायी...राजस्थान की जनता को मुख्यमंत्री ने जो बजट पेश किया, उम्मीद थी कि जुगाड़ की सरकार जुगाड़ का बजट पेश करेगी लेकिन इसके पैसे का जुगाड़ कैसे होगा, इस पेपरलेस बजट में इस बात का कहीं उल्लेख नहीं था। मुख्यमंत्री को ‘‘मोदी फोबिया’’ है उनकी गुड माॅर्निंग और गुड नाइट मोदी सरकार को कोसने में जाती है, वे चतुराई से सियासी बयानबाजी से राज्य की जनता की सहानुभूति हासिल कर लेंगे लेकिन असत्य के पांव नहीं होते, जिस मोदी सरकार को कोसते हैं उसी सरकार की जन-धन, उज्जवला, पीएम आवास, पीएम किसान, फसल बीमा जैसी बुनियादी विकास योजनाओं से प्रदेश एवं देश की जनता और किसानों को लाभ मिल रहा है। पूरे कोरोना के कालखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के साथ राशन सहित अनेकों योजनाओं से प्रदेश को ताकत और सम्बल दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in