polio-supplements-being-given-to-the-underprivileged-going-door-to-door-dhani-dhani
polio-supplements-being-given-to-the-underprivileged-going-door-to-door-dhani-dhani

वंचित नौनिहालों को घर-घर, ढाणी-ढाणी जाकर पिलाई जा रही पोलियो की खुराक

जयपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। जिले में पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जा रहा है। गत 31 जनवरी को 02 हज़ार 563 टीकाकरण बूथों पर एक लाख 47 हज़ार 825 नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। अब विभाग की ओर से गठित मोबाईल टीमें घर-घर, ढाणी-ढाणी जाकर खुराक से वचिंत नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिला रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डा.हंसराज भदालिया ने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण जिले में 31 जनवरी को प्रारम्भ हुआ,जिसमे पहले दिन 02 हज़ार 563 बूथों पर एक लाख 47 हज़ार 825 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई। इसके बाद विभाग की ओर से गठित मोबाईल टीमों द्वारा घर-घर जाकर खुराक से वचिंत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में 02 फरवरी तक खुराक पिलाई गई और शहरी क्षेत्र में 04 फरवरी तक वचिंत नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।अभियान में कुल 5438 टीकाकर्मी और 303 सुपरवाइजर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही 249 मोबाईल टीमें और 63 ट्रांजिक्ट टीमें कार्य कर रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in