police-took-out-flag-march-with-the-announcement-of-conch-shell-and-swastivachan
police-took-out-flag-march-with-the-announcement-of-conch-shell-and-swastivachan

शंखनाद की उदघोषणा एवं स्वस्तिवाचन के साथ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

जयपुर, 30 मई(हि.स.)।राजधानी जयपुर स्थित रिजर्व पुलिस लाईन से कोरोना जागरूकता के लिए फ्लैग मार्च में शामिल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जो मुख्य मार्गो से निकला और लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ अमृता दुहन ने रविवार को रिजर्व पुलिस लाईन से कोरोना जागरूकता के लिए फ्लैग मार्च में शामिल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राहुल प्रकाश ने कहा कि लॉकडाउन के समय से पहले जन अनुशासन पखवाड़े में जनता ने सहयोग दिया। सरकार की गाइड लाइन की पालना की गई उसके लिए इस फ्लैग मार्च के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है।इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की संख्या काफी कम होती जा रही है। अस्पतालों की स्थिति में सुधार हुआ है और आगे चलकर लॉकडाउन में भी शिथिलता मिलेगी साथ ही जनजीवन भी सामान्य होगा।लेकिन जो अनुशासन हमने सीखा है उसे आने वाले समय में भी नहीं छोड़ना है। मुख्यतः इस उद्देश्य से ही फ्लैग मार्च निकाला गया है। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल, सतवीर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र दायमा, आलोक कुमार सैनी, नवाब खान, पुलिस के अधिकारी, निर्भया स्क्वॉड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, डीआरएफ, कमांडो, आरमोर, अग्निवर्षा, जेब्रा, वज्रवाहन, एवं मोटरसाइकिलो सहित पुलिसकर्मी व वाहन शामिल थे। प्रारंभ में पंडित दधिशंकर शर्मा के आचार्यत्व में विद्वानों ने वैदिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए शंखनाद की उदघोषणा के साथ स्वस्तिवाचन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह फ्लैग मार्च रिजर्व पुलिस लाईन से चांदपोल चौमू बस स्टैंड, झोटवाड़ा रोड़ पीतल फैक्ट्री, शास्त्रीनगर सर्किल, भट्टाबस्ती, विद्याधरनगर पुलिया, विश्वकर्मा सीकर रोड़, चौमू पुलिया सर्किल, झोटवाड़ा पुलिया, खातीपुरा मोड़, गुप्ता स्टोर वैशाली नगर, सोडाला सर्किल, न्यू सांगानेर रोड़, गुर्जर की थड़ी, गंगा जमुना पेट्रोल पंप, मानसरोवर, वरुण पथ, किरण पथ, शिप्रापथ चौराहा, अग्रवाल फार्म मानसरोवर, बी-2 बाईपास, चोरडिया पेट्रोल पंप सांगानेर, पुलिस थाना सांगानेर के सामने टोंक रोड़, गोपालपुरा, लक्ष्मी मंदिर, रामबाग, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, बड़ीचौपड, छोटीचौपड, चांदपोल होते हुए पुलिस लाईन पहुंचा। फ्लैग मार्च में पुलिस कर्मियों ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं हाथों में तख्तियों पर श्लोगन के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in