police-sent-detention-center-to-19-youths-found-wandering-on-the-road-without-reason
police-sent-detention-center-to-19-youths-found-wandering-on-the-road-without-reason

बिना वजह सड़क पर घूमते हुए पाए गए 19 युवकों को पुलिस ने भेजा एकांतवास केंद्र

जयपुर,04 मई(हि.स.)। राजधानी जयपुर में कोरोना लॉकडाउन की नई गाइडलाइन लागू होने के साथ राजधानी जयपुर की पुलिस ने भी सख्ती कर दी है। जिसके चलते पुलिस ने साफ किया है कि दो दिन तक समझाइश की गई थी। इसके बाद कार्रवाई की जा रही है। पुलिस वाहन चालकों को पूछताछ के बाद ही आने-जाने दे रही है। बिना कारण निकलने पर जयपुर में आगरा रोड पर बगराना में एकांतवास (क्वारेंटाइन) सेंटर में भेजा जा रहा है। पुलिस की टीमें लगातार हर इलाके में गश्त कर रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय डॉ अमृता दुहन ने बताया कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जयपुर की सडकों पर दोपहर 12 से शाम पांच बजे के बीच बेवजह बाहर घूमने वाले 19 लोगों को पुलिस ने बगराना स्थित एकांतवास सेन्टर में भेजा। जिनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव नहीं आने तक संस्थागत क्वारेंटाइन रहेंगे। जयपुर में 57 पुलिस थानों की ओर से 1064 पाइंट्स पर पुलिस नाकाबंदी कर रही है। पुलिस ने पिछले 24 घंटे के अंतराल में 5 लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in