police-seized-another-coaching-center
police-seized-another-coaching-center

पुलिस ने किया एक और कोचिंग सेंटर सीज

जोधपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जॉइंट इंफोर्समेंट टीम उत्तर का अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कोचिंग सेंटर को सीज करने की कार्यवाही की गई। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला, नगर निगम और पुलिस प्रशासन कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने का प्रयास कर रहा है। साथ ही गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। गुरुवार को जॉइंट एनफोर्समेंट टीम ने पावटा क्षेत्र का दौरा किया और वहां संचालित हो रहे कई कोचिंग सेंटरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उपायुक्त शैलेंद्र कुमार और एसीपी शिवनारायण चौधरी की टीम सत्यकेतु कोचिंग सेंटर पहुंची तो वहां करीब 300 स्टूडेंट अध्ययन करते हुए मिले। अधिकांश छात्रों ने मास्क नहीं पहन रखा था और बैठक के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी। कोचिंग सेंटर पर पर्याप्त सैनिटाइजेशन की व्यवस्था नहीं होने पर जॉइंट इंफोर्समेंट टीम ने सत्यकेतु कोचिंग सेंटर को सीज किया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in