police-did-flag-march-in-tirtharaj-pushkar
police-did-flag-march-in-tirtharaj-pushkar

तीर्थराज पुष्कर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

अजमेर, 21 अप्रैल (हि.स.)। अजमेर जिले में जन अनुशासन पखवाड़े के तीसरे दिन पुलिस ने समूचे जिले में सख्ती बढ़ा दी है। रामनवमी और अन्य त्योहारों व शादी समारोह के दृष्टिगत लोगों और संगठनों की मांगों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने जन अनुशासन पखवाड़े में कोई शिथिलता नहीं बरतने का इरादा साफ झलकाया है। तीर्थ राज पुष्कर में पुलिस ने फ्लैग मार्च करते हुए अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और उन्हें समझाइश की इस दौरान सीआई राजेश कुमार मीणा ने बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क भी वितरण किए। पुष्कर में आज तीसरे दिन भी बाजारों में सन्नाटा छाया रहा बाजार घाट मंदिर सब सुनसान नजर आए वहीं हरिद्वार की गाड़ियां पुष्कर में बंद कर देने से आज यात्रियों की आवक भी नहीं रही, वहीं पुलिस ने बुधवार घाटों पर भी कार्रवाई करते हुए हैं अपने पूर्वजों के तर्पण और कर्मकांड कर रहे यात्रियों को भी वहां से खदेड़ दिया और तीर्थ पुरोहितों को पाबंद किया कि कोई भी सरोवर के घाटों पर पूजा अर्चना तर्पण पिंडदान नहीं करवाए । सीआई राजेश कुमार मीणा ने बताया कि दिन-ब-दिन कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है, इसलिए लोगों को सतर्क और जागरूक रहना होगा मास्क लगाकर घरों से निकलेे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। पुलिस ने ब्रह्मा मंदिर से फ्लैग मार्च शुरू किया जो अजमेर बस स्टैंड पर समाप्त हुआ। इधर बुधवार को घाटों पर पुलिस द्वारा तर्पण और पिंडदान कर रहे यात्रियों को खदेड़ने पर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों में रोष उत्पन्न हो गया और उन्होंने जमकर आक्रोश प्रकट किया। पुरोहितों ने कहा कि गत वर्ष लोक डाउन के अंदर भी यात्रियों को अस्थि विसर्जन की सरकार द्वारा छूट दी गई थी लेकिन इस बार प्रशासन और पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है जो गलत है। पुरोहितों ने कहा कि यात्रियों को अस्थि विसर्जन की छूट दी जाए ताकि उनके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिल सके और उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in