परीक्षा के डर को दूर भगाने के लिए पोएट्री एंड स्टोरी टेलिंग शो

poetry-and-story-telling-show-to-overcome-the-fear-of-examination
poetry-and-story-telling-show-to-overcome-the-fear-of-examination

कोटा, 08 मार्च (हि. स.)। राजकीय महाविद्यालय कोटा के छात्रसंघ अध्यक्ष विनय राज सिंह ने विद्यार्थियों की परीक्षा नजदीक आने से उनके परीक्षाओं के डर को दूर करने के लिए दादाबाड़ी स्थित निजी होटल में समागम नामक पोयट्री एंड स्टोरीटेलिंग शो का आयोजन किया। इस शो में नामी कलाकारों ने शिरकत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। राजकीय महाविद्यालय कोटा के छात्रसंघ अध्यक्ष विनय राज सिंह ने बताया कि दिल्ली से मोहित मुदिता द्विवेदी, अंशुल जोशी और कुशाग्र मिश्रा ने अपनी-अपनी प्रस्तुति पेश दी। शो का संचालन आदर्श ओजस्वी वाजपेय ने किया। शो में युवा वर्ग ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें एक महीने से चल रही ऑनलाइन स्वरचित कविता या कहानी प्रतियोगिता में विजेता कोटा से सोनम, सलिल और दिव्यांश को भी श्रोतागणों को संबोधित करने का मौका दिया गया। मोहित मुदिता की कविता 'किन्नर' ने लोगों की आँखों को करुणा रस से भर दिया, अंशुल जोशी की कहानी 'कमल' ने तो लोगों को हँसा-हँसा कर मंत्र-मुग्ध कर दिया, कुशाग्र मिश्रा का हास्य-व्यंग ने भी लोगों के मन को ख़ूब भाया,आदर्श ओजस्वी की शायरी "मा बाबा" ने माता पिता के प्रति समामन दिखाया। इस शो में नन्हे महमान अनिका विजय के नृत्य की ताल पर सब झूमते नज़र आए। उनकी हौसलों की उड़ान ने यह साबित कर दिया कि कला उम्र की मोहताज नहीं। गायक शुभम के गानों ने भी इस अदबी माहौल की रूमानियत में इज़ाफ़ा किया। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in