pilot-expressed-hope-of-cabinet-expansion-and-political-appointments-soon
pilot-expressed-hope-of-cabinet-expansion-and-political-appointments-soon

पायलट ने जताई जल्द मंत्रिमंडल विस्तार व राजनीतिक नियुक्तियों की उम्मीद

जयपुर, 14 अप्रैल (हि. सं.)। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जल्द मंत्रिमंडल विस्तार होने और राजनीतिक नियुक्तियों की उम्मीद जताई है। पायलट ने बुधवार को पीसीसी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार को बने ढाई साल का वक्त हो चुका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समय-समय पर राजनीतिक नियुक्तियां कर रहे हैं लेकिन आने वाले समय में और तेजी से काम होना चाहिए। मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों के लिए जो 3 सदस्यों की कमेटी बनी थी उसमें एक सदस्य अहमद पटेल के देहांत के चलते कामकाज ठप हो गया था लेकिन भरोसा है कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में जो कमेटी बनी थी वह जल्द काम पूरा करेगी अब देरी का कोई कारण नहीं बचा है। पायलट ने दावा किया कि कांग्रेस उपचुनाव में तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उपचुनाव में सबने अच्छा काम किया है। नेताओं कार्यकर्ताओं, विधायकों और मंत्रियों ने चुनाव में खूब मेहनत की है। सरकार ने ढाई साल में जो काम किए हैं उसके आधार पर भी जनता कांग्रेस को वोट देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा इन दिनों अंर्तकलह से जूझ रही है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि देश-प्रदेश में कोरोना की स्थिति गंभीर है। हमें अपने अनुभव से सीखना चाहिए। लोगों के मन से कोरोना का डर निकल गया हैं लेकिन वायरस अभी गया नहीं है। अब गांवों से भी कोरोना के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि हर व्यक्ति को वैक्सीन की डोज लगनी चाहिए, यह आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है। सब लोग सख्ती के साथ गाइडलाइन का पालन करें। विधानसभा की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार को लेकर पायलट ने कहा कि पार्टी जहां-जहां भी उन्हें प्रचार के लिए भेजती है वे वहां जा रहे हैं। असम, केरल भी प्रचार के लिए गए थे। नामांकन के दौरान भी तीनों सीटों पर प्रचार के लिए गए थे, पार्टी आगे भी जहां भेजेगी वहां प्रचार के लिए जाते रहेंगे। एससी-एसटी विधायकों की नाराज़गी के सवाल पर पायलट ने कहा कि विधायकों की कोई नाराजगी नहीं है। जनप्रतिनिधि सामाजिक मुद्दे उठाते रहते हैं। जो मुद्दे उठाए हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। दलितों पर अत्याचार समाज के लिए आईना है। प्रदेश में ऐसा सुरक्षा कवच बनना चाहिए जिससे सब लोग सुरक्षित महसूस करें। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in