physical-teachers-meeting-send-suggestions-to-chief-minister-through-email
physical-teachers-meeting-send-suggestions-to-chief-minister-through-email

शारीरिक शिक्षकों की बैठक : ईमेल से भेजे मुख्यमंत्री को सुझाव

जोधपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ की बैठक संघ कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चौधरी ने मुख्यमंत्री को ई-मेल के जरिये भेजे गए बजट पूर्व शारीरिक शिक्षकों के सुझावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश के हर ओलंपिक में राजस्थान के खिलाडी पदक दिला सकते है, बशर्ते इसके लिए खिलाडियों को संसाधनों के साथ तैयार किया जाए। इसके लिए संभाग, जिला व ब्लॉक स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाए। खास तौर पर स्कूलों में मैदान व उपकरणों की आवश्यकता है क्योंकि खिलाडियों के लिए शारीरिक श्रम बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक का पद सृजित किया जाए, छात्र अनुपात की बाध्यता को समाप्त कर प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की भर्ती की जाए, शहरी स्कूलों में खेल मैदानों की व्यवस्था की जाए, शिक्षा विभाग में खिलाडियों का दैनिक भत्ता राज्य क्रीडा परिषद के बराबर दिया जाय, शारीरिक शिक्षकों की ड्यूटी विद्यालयों की बजाय खेल मैदान में अनिवार्य रूप से की जाय तथा न्यू स्टाफिंग पैटर्न के तहत विद्यालयों में शीघ्र पद आवंटित किए जाएं। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in