physical-efficiency-and-quantitative-examination-of-successful-candidates-in-the-written-examination-of-4th-battalion-rac-on-9th-april
physical-efficiency-and-quantitative-examination-of-successful-candidates-in-the-written-examination-of-4th-battalion-rac-on-9th-april

चतुर्थ बटालिपन आरएसी की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं मापतील परीक्षा 9 अप्रेल को

जयपुर, 02 अप्रेल (हि.स.)। चतुर्थ बटालिपन आरएसी जयपुर की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं मापतील परीक्षा आठवीं बटालियन आरएसी ग्राउंड, मीणा वाला अलवर में 09 अप्रेल को प्रातः 5 बजे से आयोजित की जा रही है। कमाण्डेन्ट चतुर्थ बटालियन आरएसी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये है। सफल अभ्यर्थी सभी मूल प्रमाण-पत्रों व उनकी स्वप्रमाणित प्रतियों एवं राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण-पत्र के साथ नियत तिथि को ग्राउंड पर आये। कमाण्डेन्ट कुमार ने बताया कि शारीरिक दक्षता एवं मापतील परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी वैश्विक महामारी कोरोना के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करेगे। उपनिरीक्षक खेल कोटा की ट्रॉयल स्थगित इधर उपनिरीक्षक पुलिस व प्लाटून कमांडर (खेल कोटा) सीधी भर्ती 2019 के तहत विभिन्न खेलों की 5 से 24 अप्रैल तक आयोजित की जाने वाली ट्रायल स्थगित कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी व सदस्य सचिव चयन बोर्ड गौरव यादव ने बताया कि इस ट्रायल को अगले आदेशों तक स्थगित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in