physical-efficiency-and-measurement-weighing-examination-started-for-constable-recruitment
physical-efficiency-and-measurement-weighing-examination-started-for-constable-recruitment

कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता व माप तौल परीक्षा शुरू

जोधपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा मण्डोर रोड स्थित राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (आरपीटीसी) में शुरू हो गई है। बाड़मेर और जालोर जिले के लिए भर्ती परीक्षा होने के बाद गुरुवार को कमिश्ररेट एवं जोधपुर ग्रामीण के अभ्यार्थियों की परीक्षा ली गई। जोधपुर रेंज के आईजी नवज्योति गोगोई ने छह पुलिस अधीक्षकों के साथ परीक्षा ली। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों से परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थियों ने दौड़ के अलावा हाइट और चेस्ट की परीक्षा दी। वहीं पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर और जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 के लिए शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा आठ अप्रैल को सुबह पांच बजे आरपीटीसी में हुई। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) राजेश कुमार मीना ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं, जहां से डाउनलोड कर उसमें दिए दिशा निर्देशों की पालना करने के साथ सुबह पांच बजे आरपीटीसी पहुंचना होगा। वहीं भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति में बिंदु संख्या 11 में वर्णित मूल प्रमाण पत्र, स्व. प्रमाणित प्रतिलिपि और राजकीय चिकित्सक से आरोग्य व फिटनेस प्रमाण पत्र भी साथ लाने होंगे। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि ग्रामीण पुलिस में कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा भी गुरूवार को आरपीटीसी में हुई। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in