phone-tapping-is-the-biggest-crime-in-democracy---union-minister-of-jal-shakti
phone-tapping-is-the-biggest-crime-in-democracy---union-minister-of-jal-shakti

फोन टेपिंग लोकतंत्र में सबसे बडा अपराध - केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री

भीलवाड़ा, 25 जून (हि.स.)। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार जिस तरह से फोन टेपिंग कर रही है वह लोकतंत्र में सबसे बडा अपराध है। मैंने इसलिए कहा कि ये जो घबराहट, ये जो बौखलाहट, ये जो खिसियाहट और जो खीज महेश जोशी और आदरणीय डोटासरा साहब के शब्दों में दिखायी दे रही है यह बेवजह नहीं है। केन्द्रीय मंत्री शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महेश जोशी कानून के ज्ञाता है और वो इस बात को अच्छी तरह से जानते है कि यदि इसकी निष्पक्ष जांच हुई तो निश्चित रूप से राजस्थान की सरकार का दोष सिद्ध होगा और राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार को जाना ही पडेगा। राजस्थान सरकार ने जिस मुकद्दमें की चर्चा और वॉइस सैम्पल मांगने की महेश जोशी ने की वो मुकद्दमा 15 दिन बाद ही विड्रो कर लिया गया, अब विड्रो करने के बाद भी राजस्थान की पुलिस मुझसे वॉइस सैम्पल मांगती है तो मैं देने को तैयार हूं। एक तरफ तो दिल्ली की पुलिस महेश जोशी को तलब कर रही है और वो नहीं जाने के बहानेबाजी कर रहे हैं। दूसरी तरफ मेरे पर कोई मुकद्दमा नहीं है। राजस्थान के किसी जिले की पुलिस यदि मुझसे पुछताछ करना या वॉइस सैम्पल लेना चाहती है तो मैं सहर्ष तैयार हूं। उन्होंने भाजपा में मुख्यमंत्री को लेकर हो रही बयानबाजी के सवाल पर कहा कि भाजपा अनुशासन के साथ में काम करने वाली पार्टी है। भाजपा कभी पहले मुख्यमंत्री के चेहरे को सामने नहीं रखती है, जो भी इस संगठन के खिलाफ जाकर बयान देगें उनके खिलाफ नियमों के अनुसार व्यवहार किया जायेगा। इससे पूर्व भाजपा जिला कार्यालय में आपातकाल काला दिवस पर आयोजित संगोष्ठी जल शक्ति मंत्री मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता गजेंद्र सिंह शेखावत बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि कहा कि 1975 मेें देश में आपातकाल की घटना लोकतंत्र के लिए एक काला अध्याय है और इसके लिए कांग्रेस को कभी भी माफ नहीं किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in