phase-iii-of-corona-vaccination-from-monday
phase-iii-of-corona-vaccination-from-monday

कोरोना वैक्सीनेशन का तृतीय चरण सोमवार से

जयपुर, 28 फरवरी(हि.स.)। प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा सोमवार, 1 मार्च से व्यापक स्तर पर प्रारम्भ किए जा रहे कोरोना टीकाकरण के तृतीय चरण में जयपुर जिले में 77 सरकारी एवं 19 निजी संस्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि इन संस्थानों पर हैल्थकेयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज लगाए जाने के साथ ही तृतीय चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों और 45 से 59 वर्ष तक के को-मोरबिड(अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त) लाभार्थियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। नेहरा ने बताया कि सभी निजी संस्थानों पर केंद्रीय सरकार के आदेशानुसार अधिकतम 250 रुपये वैक्सीन लगाने के चार्ज लिए जाएंगे। इसमें 100 रुपये निजी संस्थान का सर्विस चार्ज एवं 150 रुपये वैक्सीन के चार्ज होंगे। निजी संस्थानों को 150 रुपये प्रति डोज केंद्र सरकार के खाते में जमा कराने होंगे। वहीं राजकीय संस्थानों में कोविड 19 का वैक्सीनेशन पूर्णतः निःशुल्क होगा। इस सम्बन्ध में जानकारी के लिए सीएमएचओ प्रथम कार्यालय की हैल्प लाइन 0141-2605858 पर सम्पर्क किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in