petroleum-dealers-mobilize-against-excessive-vat-collection-seven-thousand-petrol-pumps-closed-in-the-state
petroleum-dealers-mobilize-against-excessive-vat-collection-seven-thousand-petrol-pumps-closed-in-the-state

अत्यधिक वैट वसूली के खिलाफ पेट्रोलियम डीलर लामबंद:प्रदेश के सात हजार पेट्रोल पंप बंद

जयपुर,10 अप्रैल(हि.स.)। पड़ोसी राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर अत्यधिक वैट वसूली के खिलाफ पेट्रोलियम डीलर लामबंद हो गए। वैट कम करने की मांग को लेकर राजस्थान पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार सुबह 6 बजे से प्रदेश भर के 7 हजार पेट्रोल पंप बंद रहे, जो मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेंगे। ऐसे में पेट्रोल पंपों पर पहुंचे उपभोक्ता निराश होकर लौट रहे हैं। हालांकि पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से संचालित कोको पंप खुले रहें, लेकिन वे भी उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। पेट्रोल पंप संचालकों ने चेतावनी दी है कि सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने की स्थिति में 25 अप्रैल से सभी पैट्रोलियम डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। पिछले दिनों पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन में पेट्रोल पंपों की संभावित हड़ताल का पोस्टर जारी कर इस हड़ताल की घोषणा की थी। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि सरकार को चेताने के लिए आज एक दिन की हड़ताल की जा रही है, यदि सरकार नहीं मानी तो सभी डीलर्स 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। ऐसी स्थिति में पेट्रोल पंपों के ड्राई होने का खतरा बन सकता है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उनकी मांग है कि प्रदेश में वैट की दर पड़ोसी राज्यों के बराबर की जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राजस्थान में पेट्रोल पर 36 प्रतिशत और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट है। जबकि पड़ोसी हरियाणा व पंजाब में पेट्रोल पर 25 प्रतिशत, डीजल पर करीब 16 प्रतिशत है। इसके अलावा दिल्ली में पेट्रोल पर 30 और डीजल पर 16.75 प्रतिशत, गुजरात में पेट्रोल व डीजल पर करीब 20-20 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 26.80 व डीजल पर 17.48 प्रतिशत वैट है। जबकि मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर 33 व डीजल पर 23 प्रतिशत वैट है। एमपी में पेट्रोल पर 4.5 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स भी है। पेट्रोल पंप संचालकों के अनुसार इस हड़ताल के कारण जयपुर के ढाई सौ से अधिक पेट्रोल पंप समेत राज्य के करीब 7 हजार पेट्रोलपंप बंद है और राज्य सरकार को ज्ञापन दिए जाने और मिलने के लिए समय मांगे जाने के बावजूद सरकार की ओर से कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया । एक दिन की हड़ताल से सरकार को 34 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि होगी। यह प्रदेश में एक दिन नहीं बिक पाने वाले तीन करोड़ लीटर पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले वैट और सेस से सरकार को मिलता है। खुले हैं कोको पेट्रोल पंप जयपुर में विद्याधर नगर थाने के सामने एचपीसीएल पेट्रोल पंप, अजमेर रोड पर सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के पास एचपीसीसी पेट्रोल पंप, सहकार मार्ग पर आईओसीएल और बीपीएल पेट्रोल पंप, टोंक रोड सीतापुरा में ओवर ब्रिज से उतरते ही बीपीसीएल पेट्रोल पंप और अग्रवाल फार्म, मानसरोवर में आईओसीएल पेट्रोल पंप खुले हैं, जिनसे लोग पेट्रोल-डीजल भरवा रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in