personnel-posted-in-prisons-home-guards-lines-police-stations-and-agencies-will-have-to-be-vaccinated-director-general-of-police
personnel-posted-in-prisons-home-guards-lines-police-stations-and-agencies-will-have-to-be-vaccinated-director-general-of-police

जेल, होमगार्ड, लाइन, थानों और एजेसियों में तैनात कार्मिकों को लगवाना होगा टीका:पुलिस महानिदेशक

जयपुर,05 फरवरी (हि.स.)। कोरोना अब दम तोड रहा है। कोरोना टीके की दूसरी डोज शुरु हो गई है। पहले दिन रेवेन्यू अफसर ओर कार्मिकों को टीका लगाने के बाद दूसरा सबसे बडा टीकाकरण अभियान शुरु होगा। इसमें खाकी को टीके की डोज दी जाएगी। सबसे बडी बात ये है कि पहले चरण में कई हैल्थ वर्कर्स और अन्य के टीका नहीं लगवाने के कारण जो अव्यवस्था फैली उसे लेकर दूसरे अभियान में खास ध्यान रखा जा रहा है। यानि अगर किसी ने टीका नहीं लगवाया तो उसे लिखित में अपने अफसर को जवाब देना होगा कि टीका क्यों नहीं लगवाया। पुलिस विभाग ने इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया है। पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया कि कोरोना के दौरान करीब चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी बीमार हुए। इनमें आईजी स्तर तक के अफसर शामिल रहे। इनमें से बीस से ज्यादा ने दम तोड दिया। हांलाकि अन्य राज्यों की तुलना में यह संख्या बेहद कम है। उधर जेल की बात की जाए तो बीस हजार से ज्यादा बंदी और करीब तीन हजार से ज्यादा कार्मिकों के समूह के बाद भी जेल में एक भी बंदी या कार्मिक की कोरोना से मौत नहीं हुई। हांलाकि करीब सात सौ कार्मिक और बंदी बीमार जरुर हुए। इनमें अधीक्षक स्तर के अफसर भी शामिल रहे। गृह विभाग ने सभी पुलिस अधीक्षक और पुलिस आयुक्तों को टीकाकरण के लिए निर्देश जारी किए हैं। कोरोना टीकाकरण के लिए पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी होंगे। पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय स्थापित करेंगे। पुलिस विभाग, होमगार्ड्स, सिविल डिफेंस, आरएसी के फ्रंट लाइट वर्कर्स के टीकाकरण के लिए पुलिस लाइन समेत अन्य जगहों पर बंदोबस्त किया जाएगा। जेल विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर के लिए केंद्रीय कारागार, जिला कारागार में केंद्र बनाए जाएंगे। महिला फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए अलग से बंदोबस्त किया जा रहा है। खाकी को टीके लगाने से पहले और बाद में जो भी औपचारिकताएं हैं उनको पूरा करने के लिए पहले ही कार्मिकों को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को लगवाना होगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in