peace-committee-meeting-with-religious-leaders-and-business-organizations
peace-committee-meeting-with-religious-leaders-and-business-organizations

धर्मगुरुओं व व्यापारिक संगठनो के साथ शांति समिति की बैठक

जोधपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के तेजी से होते प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों के जीवन की रक्षा के लिए धर्मगुरुओं जनप्रतिनिधियों व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने धार्मिक व अन्य स्थलों पर भीड़ एकत्रित नहीं करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों उत्सव पर धार्मिक स्थलों पर भीड़ जुटने से संक्रमण का फैलाव बढ़ सकता है और लोगों के जीवन को खतरा हो सकता है। इसे देखते हुए पिछले अनुभव की तरह ही हमें सर्वसम्मति से धार्मिक स्थलों पर प्रतीकात्मक आयोजन करना चाहिए। घरों पर रहकर ही त्यौहार मनाया जाना उचित होगा। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए हमें केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाईडलाईन की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करवानी होगीं। आगामी दिनों में त्यौहार के माहौल को देखते हुए यह अत्यंत आवश्यक है कि लोगों को घर में ही रहकर त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि जिले को कोविड संक्रमण के प्रसार से बचाने के लिए हर वर्ग, हर धर्म, हर क्षेत्र के लोगों को एक टीम की तरह कार्य करना होगा। इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें आमजन, धर्मगुरूओं, व्यापारिक संगठनों के सहयोग की आवश्यकता रहेगी। जिला कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित धर्मगुरूओं, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना के वर्तमान परिदृश्य व इसकी रोकथाम के लिए किये जा रहे कोविड प्रबन्धन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी से अपील की कि वे कोविड प्रबन्धन, गाईडलाईन्स की पालना व वैक्सीनेशन के कार्य में जिला प्रशासन, पुलिस व चिकित्सा विभाग को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रतिदिन बढता जा रहा है जैसे भूकम्प के पहले झटके की तुलना में दूसरा झटका अधिक घातक होता है उसी तरह कोरोना की दूसरी लहर अधिक घातक प्रतीत हो रही है। आगामी त्योहारों में हमें धार्मिक स्थलों में भीड़ एकत्रित होने से रोकना होगा। इस ओर आप सभी के समेकित प्रयास से आमजन कोविड गाइडलाईन की पालना की महत्ता को समझेंगे। इसलिए आवश्यक है कि धर्मगुरू व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि व मीडिया कोरोना संक्रमण के प्रति लोगो को जागरूक कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाईन, एडवाईजरी की पालना के लिए प्रेरित करें। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in