डॉ. पीसी पंचारिया बने सीएसआईआर सीरी के निदेशक
डॉ. पीसी पंचारिया बने सीएसआईआर सीरी के निदेशक

डॉ. पीसी पंचारिया बने सीएसआईआर सीरी के निदेशक

झुंझुनू, 14 जुलाई(हि.स.)। डॉ. पीसी पंचारिया ने मंगलवार को झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में स्थित केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीरी) के निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। सीरी में पदभार ग्रहण करने से पूर्व डॉ. पंचारिया मुख्य सीरी के जयपुर केंद्र के प्रभारी थे तथा संस्थान के सिग्नल एनालिटिक्स समूह के प्रमुख भी थे। वे एकैडमी ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च में प्रोफेसर भी हैं। ये संस्थायन में इंटेलिजेन्टम मेज़रमेन्टक सिस्टिम्सों के क्षेत्र में शोध व विकास संबंधी गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। ये प्रणालियां चाय, चीनी, डेयरी एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में उपयोग की जाती हैं। आपको बता दें कि एक जनवरी 1971 को जन्में डॉ. पंचारिया इन्दौर, मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं। आपने सीएसआईआर-सीरी में 31 अगस्त 1994 को वैज्ञानिक-बी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद अपने परिश्रम और अध्यतवसाय से विभिन्न पदोन्नतियां प्राप्त करते हुए मुख्य वैज्ञानिक के पद पर पहुंचे। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in