अजमेर में पटवारी के रिक्त पदों को प्राथमिकता से भरा जाएगा

patwari-vacancies-will-be-filled-in-priority-in-ajmer
patwari-vacancies-will-be-filled-in-priority-in-ajmer

जयपुर, 13 फरवरी (हि.स.)। राजस्व राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को विधानसभा में कहा कि पटवारी के 4421 पदों की भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है और शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने पर अजमेर जिले में पटवारी के रिक्त पदों को प्राथमिकता से भरा जाएगा। इस दौरान हस्तक्षेप करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी ने व्यवस्था देते हुए कहा कि यदि कार्य व्यवस्था के तहत एक ही पटवारी को कई पटवार सर्कल का चार्ज दिया हुआ है तो कलक्टर द्वारा आदेश जारी किया जाये जिसमें पटवारी का मुख्यालय उल्लेखित हो तथा अन्य चार्ज वाले सर्कल पर उसकी उपस्थिति का समय भी निश्चित हो। इससे पहले विधायक शंकर सिंह रावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में भाटी ने बताया कि अजमेर जिले में पटवारी के 600 स्वीकृत पदों में से 305 रिक्त है। इसी प्रकार गिरदावर के 198 स्वीकृत पद है जिनमें से कोई भी पद रिक्त नहीं है। उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में पटवारी अपने सर्कल के पटवार भवन/अटल सेवा केन्द्र पर बैठकर कार्य कर रहे है। पटवार सर्किल पर नहीं बैठने के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पटवारी के 4421 पदों की भर्ती हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 17 जनवरी 2020 को विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने पर प्राथमिकता से पदों को भरा जाएगा। भाटी ने बताया कि राजस्व (ग्रुप-6) विभाग की अधिसूचना दिनांक 16 जून 2017 द्वारा राजस्थान भू-राजस्व (भू-अभिलेख) नियम 1957 के नियम 12(1) में संशोधन कर प्रावधान किया गया है कि हर एक पटवारी अपने क्षेत्र के उस गांव में निवास रखेगा जो कि कलक्टर द्वारा उसका मुख्यालय मुकर्रर किया गया हो तथा पटवारियों को पटवार मुख्यालय पर रहने हेतु पाबन्द किये जाने के संबंध में राजस्व (ग्रुप-1) विभाग के पत्र क्रमांक 2(34)राज-1/2017 दिनांक 25 नवम्बर 2019 द्वारा समस्त जिला कलक्टर राजस्थान को निर्देशित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in