pashubali-on-chittorgarh-fort-is-worrying-administration-should-understand-the-feelings-of-jain-society-and-law-nitesh-sethia
pashubali-on-chittorgarh-fort-is-worrying-administration-should-understand-the-feelings-of-jain-society-and-law-nitesh-sethia

चितौड़गढ़ दुर्ग पर पशुबली चिंताजनक,प्रशासन जैन समाज व कानून की भावनाओं को समझे:नितेश सेठिया

चितौड़गढ़,15 फरवरी (हि.स.)। महावीर चेतना मंच ने चितौड़गढ़ दुर्ग पर विशेष कर कालिकामाता मन्दिर के समीप हो रही पशुबली पर चिन्ता जताते हुए प्रशासन से तत्काल प्रभाव से दोषियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। महावीर चेतना मंच के प्रान्त महामंत्री ज्ञान सागर जैन समग्र जैन समाज के प्रतिनिधियों द्वारा हाल ही ज्ञापन देने के पश्चात भी दुबारा पशुबली की जानकारी समाजसेवी कोमल पोखरना से मिलने पर मंच संरक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों को फोन कर तत्काल कार्रवाई के लिए सूचित करने पर पुलिस दल तो पहॅुचा लेकिन दोषियो को बिना पूछताछ के छोडा जाना उचित प्रतीत नहीं होता। मंच के प्रान्त अध्यक्ष राजेश मूथा, पुर्व अध्यक्ष अशोक श्रीश्रीमाल, नरेन्द्र चोरडिया व सुरेश डांगी राज्य युवा अध्यक्ष सीए नितेष सेठिया सहित दुर्ग पर प्रातः कालीन भ्रमण करने वाले लोकेश पोखरना, कमलेश मेहता, श्याम भण्डारी, सुनील जागेटिया, पंकज ईनाणी ने से जैन समाज की भावनाओं को समझने व चोट नही पहॅुचाने की अपील की है। प्रत्यक्षदर्शियो ने पशुबली के फोटो भी प्रशासन को उपलब्ध कराये है। मौका स्थल पर पडी जीप के नम्बर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर दोषियों को सजा मिले ताकि भविष्य में दुर्ग पर इस अपवित्र कार्य को रोका जा सके। महावीर चेतना मंच के प्रान्त युवा अध्यक्ष सीए नितेष सेठिया ने दुर्ग के पाडनपोल, रामपोल, कालीका माता व कीर्ती स्तम्भ पर स्थित सुरक्षा कर्मिर्यो को भी पांबद करने व नियमित पुलिस गश्त की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in