Panther killed in accident, cremated by conducting post mortem
Panther killed in accident, cremated by conducting post mortem

दुर्घटना में पैंथर की मौत, पोस्टमार्टम करवाकर किया दाहसंस्कार

चित्तौड़गढ़, 29 दिसंबर (हि.स.)। रोलाहेड़ा-चंदेरिया पुलिया पर सोमवार रात्रि को एक पैंथर की दुर्घटना में मौत हो गई, जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर एडीएम की उपस्थिति में दाहसंस्कार किया गया। डीएफओ सुगनाराम जाट ने बताया कि सोमवार रात्रि को चंदेरिया पुलिस द्वारा सूचना मिली की रोलाहेड़ा-चंदेरिया पुलिया पर एक पैंथर का शव पड़ा है। सूचना पर वन विभाग से समीउल्लाह खान सहायक वन संरक्षक, राजेन्द्र कुमार शर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी, भगवतीलाल त्रिपाठी क्षेत्रीय वन अधिकारी कपासन, रामलाल भील वनपाल, कैलाश मेनारिया वनपाल, नारायण लाल सहायक वनपाल, विशाल कुमार मीणा वनरक्षक, पंकज वैष्णव वनरक्षक मौका स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात्रि अधिक होने से पेंथर का शव जिला मुख्यालय पर स्थित रेंज कार्यालय, चित्तौड़गढ़ में सुरक्षित रखवाया गया एवं नियमानुसार कार्यवाही की गई। डीएफओ जाट ने बताया कि पेंथर, वन्यजीव ( संरक्षण ) अधिनियम 1972 के अन्तर्गत शेड्यूल -1 का प्राणी होने के कारण राज्य सरकार की गाईड लाईन अनुसार मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के पश्चात अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एससी एसटी सेल लादूराम विश्नोई व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में पेंथर का दाहसंस्कार किया गया। हिंदुस्थान समाचार/अखिल/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in