pandit-deendayal-upadhyay-remembered-in-reverence-all-over-rajasthan-on-dedication-day
pandit-deendayal-upadhyay-remembered-in-reverence-all-over-rajasthan-on-dedication-day

समर्पण दिवस पर पूरे राजस्थान में श्रद्धा से याद किए गए पं. दीनदयाल उपाध्याय

जयपुर, 11 फरवरी (हि. स.)। सेवा ही समर्पण विचार के प्रतीक भारतीय जनसंघ के सह संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के साथ पूरे राजस्थान में समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर हुए पुष्पांजलि कार्यक्रमों में भाजपा नेताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की ओर से जनसंघ को दिए योगदान को याद करते हुए पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार सवेरे साढ़े नौ बजे आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सहित प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, नारायण सिंह देवल, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अल्का मूंदड़ा, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश यादव, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रेरणास्त्रोत एवं भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर डॉ. पूनियां ने कहा कि महापुरुष पं. दीनदयाल उपाध्याय को हम श्रद्धा से स्मरण कर रहे हैं, देशभर में पार्टी के कार्यकर्ता समर्पण दिवस के रूप में उन्हें शिद्दत से याद कर रहे हैं। भारत एक ऐसे विचार की प्रवाह भूमि है, जिसमें अनेक तरह के मुनि, संत, महापुरुष जिन्होंने अलग-अलग तरीके से देश में अलख जगाई। कम उम्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय ने गांव, गरीब के विकास एवं मुख्यधारा में लाने के लिए अन्त्योदय के विचार की प्रेरणा दी, वो किसी षडयंत्र का शिकार हुए एवं बहुत अल्प आयु में, कम समय में ही ये संसार छोडक़र चले गए। देश और दुनिया में कोई भी संगठन विचारों से चलता है, केवल व्यक्ति ही संगठन नहीं होता, एक सामूहिक विचार, लोगों का समूह और उस समूह के साथ चलने वाला उनका एक दर्शन पं. दीनदयाल उपाध्याय ऐसे शख्स थे। डॉ. पूनियां ने कहा कि देश में हर हाथ को काम, हर पेट को रोटी, हर खेत को पानी ये जो तमाम नीतियां निकली उसके प्रेरक थे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय। अन्त्योदय जिसको कहा, अन्तिम व्यक्ति का उदय वो शासन की नीतियों से निकला, चाहे भैंरोंसिंह शेखावत की काम के बदले अनाज योजना हो, चाहे अटल बिहारी वाजपेयी की किसान क्रेडिट कार्ड योजना हो या फिर पीएम मोदी की पीएम किसान सम्मान निधि योजना हो, तमाम शासन की ये नीतियां ये उनके अन्त्योदय की प्रेरणा से निकलीं। राजस्थान विधानसभा में डॉ. पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित भाजपा विधायकों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। समर्पण दिवस के मौके पर प्रदेशभर के सभी भाजपा जिला मुख्यालयों में सार्वजनिक स्थल पर लगी पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया। सभी जिला एवं मण्डल स्तर पर पं. दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान और मोदी सरकार के गरीब कल्याण के कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों पर चर्चा की गई। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संंदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in