panchayati-raj39s-encroachment-workshop-information-about-various-functions
panchayati-raj39s-encroachment-workshop-information-about-various-functions

पंचायती राज की आमुखीकरण कार्यशाला: विभिन्न कार्यों की दी जानकारी

जोधपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान पंचायती राज के आमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2020-21 के तहत एक कार्यशाला का आयोजन आज मंडोर ब्लॉक के पंचायत सभागार में हुआ। यह कार्यशाला मण्डोर ब्लॉक के विकास अधिकारी मोहित दवे के नेतृत्व में आयोजित की गई। कार्यशाला में मंडोर ब्लॉक के समस्त सरपंच, ग्राम सेवक उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में पंचायती राज के विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ग्राम सरपंचों को समझाया गया कि किस तरह से ग्राम पंचायत में कार्य किया जाता है और कैसे अपनी पंचायत को बेहतर कार्य कर बेहतरीन पंचायत बनाया जाए। इस दौरान सरपंच का परिचय के अलावा ग्राम पंचायतों के प्रभावी नेतृत्व, नेतृत्वकर्ता के विभिन्न प्रकार, प्रबंध शैली, टीमवर्क ग्राम पंचायत के संदर्भ में नेतृत्व के अलावा विभिन्न एजेंडे पर चर्चा की गई। कार्यशाला के दौरान सभी मंडोर ब्लॉक के सरपंच ग्राम सेवक शंभूदान चारण, मयंक, हेमाराम प्रजापत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in