panchayati-raj-department-plans-will-be-publicized
panchayati-raj-department-plans-will-be-publicized

पंचायतीराज विभाग की योजनाओं का किया जाएगा प्रचार-प्रसार

झुंझुनू, 27 फरवरी(हि.स.)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की उपब्धियों को आमजन तक पंहुचाने के उद्देश्य से जिले में जागरूकता रथ निकाला जा रहा है। यह रथ प्रतिदिन 80 किमी की दूरी तय करेगा और ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगा। शनिवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय से इस रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड, जिला परिषद के सीईओ जय प्रकाश नारायण सहित अन्य लोगों ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधान पुष्पा चाहर एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि पूरे राज्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं का रथ संचालित किए जाने के निर्देश की अनुपालना में जिले में इस रथ को प्रारम्भ किया गया है। जो प्रत्येक पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर सरकार एवं विभाग की योजनाओं से ग्रामीणों को जागरूक करेगा। सीईओ ने बताया कि यह रथ अलग-अलग तिथियों में जिले की सभी पंचायत समितियों में समस्त ग्राम पंचायत के कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जावें। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in