साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से पाली, जयपुर, अजमेर व नागौर में अच्छी वर्षा
साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से पाली, जयपुर, अजमेर व नागौर में अच्छी वर्षा

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से पाली, जयपुर, अजमेर व नागौर में अच्छी वर्षा

जयपुर, 24 जुलाई (हि. स.)। मध्य राजस्थान में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में बरसात की उम्मीदें बलवती हो रही है। मानसून की टर्फलाइन भी अभी जैसलमेर, अजमेर, शिवपुरी, सतना, धुनका होते हुए गुजर रही है। इसके असर से शनिवार को राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश पाली में 151 मिलीमीटर दर्ज की गई, वहीं अजमेर में 140, नागौर में 100 और जयपुर में 76 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर करीब एक बजे मौसम बदलने लगा और धूप के बीच ही बारिश शुरू हो गई। लगभग एक घंटे तक चली बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई। जयपुर के साथ ही जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। डबोक में 32, बाड़मेर में 7.4, जोधपुर में 0.4, चूरू में 0.3 और सीकर में 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। जबकि, सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने रविवार को उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, चित्तौडग़ढ़़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बरसात के साथ ही बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, नागौर व जालोर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बरसात की चेतावनी दी है। प्रदेश में शनिवार को अजमेर में 33.5, जयपुर में 35, कोटा में 36.6, डबोक में 32.3, बाड़मेर में 38.2, जैसलमेर में 39.3, जोधपुर में 33.9, बीकानेर में 37.3, चूरू में 34.5, श्रीगंगानगर में 37.3 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। जयपुर में एक घंटे में एक इंच बारिश जयपुर शहर में शनिवार को लगातार दूसरे दिन जोरदार बारिश हुई। करीब एक घंटे तक झमाझम के दौरान एक इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार हरमाड़ा के पास पहाड़ों पर हवाओं का टकराव होने के कारण आस-पास के दो से तीन किलोमीटर इलाके में बारिश हुई। शहर के दूसरे इलाकों में बूंदाबांदी हुई और तेज हवा चली। बारिश के बाद सडक़ें लबालब हो गई। आमेर में 6, कोटपुतली में 12, चाकसू और चौमूं में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शहर में एक दिन पहले शुक्रवार सुबह दो घंटे तक जोरदार बारिश हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in