pali-has-taken-two-more-strong-steps-in-oxygen-self-sufficiency-chaudhary
pali-has-taken-two-more-strong-steps-in-oxygen-self-sufficiency-chaudhary

ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता में पाली ने बढ़ाए दो और मजबूत कदम : चौधरी

पाली, 27 जून (हि.स.)। ‘आज बड़े ही सौभाग्य का दिन है कि हमारे पाली जिले में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों के निर्माण कार्यों का प्रारंभ हुआ है। यह दोनों संयंत्र शीघ्र ही अस्तित्व में आ जाएंगे और पाली जिलेवासियों को ऑक्सीजन के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। मोदी सरकार कोरोना के खिलाफ जंग में हरकदम पर देशवासियों की साथ खड़ी है और तीसरी लहर के मद्देनजर हर जन को महामारी से बचाने को प्रतिबद्ध है।’ पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने यह बात रविवार को पाली जिले में भारत सरकार द्वारा आवंटित दो ऑक्सीजन प्लांटों के भूमिपूजन व शिलान्यास के दौरान कहीं। सांसद चौधरी ने बताया कि पाली जिले को अब ऑक्सीजन की कमी से पूरी तरह निजात मिलने वाली है और आने वाले समय में जिला ऑक्सीजन की उपलब्धता में आत्मनिर्भर बन जाएगा। सांसद चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश भर में एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसमें पीएम केयर फंड से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की योजना के तहत केंद्र सरकार ने पाली में दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति गत दिनों दी थी। इसी के फलस्वरूप आज पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 1000 व सोजत विधानसभा के उप जिला अस्पताल में 500 एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांटों का विधिवत भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। दोनों पीएसए ऑक्सीजन प्लांट मिशन मोड पर जल्द ही स्थापित किए जाएंगे। सुमरेपुर विधानसभा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में लगने वाला प्लांट 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन और सोजत विधानसभा के उप जिला अस्पताल में लगने वाला प्लांट 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएगा। इन दोनों प्लांट को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत गठित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा इंस्टाल करवाया जा और कार्यकारी एजेंसी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआईए) है। सांसद चौधरी ने सोजत के रेंदड़ी गांव में समाजसेवी लखेसिंह लाखावत व अनोपसिंह लाखावत के पर्यावरण व आमजन हित संकल्पबद्ध मुहिम के रूप में शोभा वृक्ष वाटिका का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की महत्ता को देखते हुए गांव में स्थित हरिओम आश्रम में खाली पड़ी तीन बीघा जमीन में 550 पौधे लगाकर हरा-भरा बनाने का जो संकल्प लाखावत परिवार ने लिया है, वो हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने न केवल जनहित बल्कि पृथ्वी के संरक्षण में भी अपना अतुलनीय योगदान दिया है और ऐसे ही पर्यावरण प्रेमियों की ऐसी अनूठी पहल से हमारी पृथ्वी और हम सब सुरक्षित हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in