oxygen-special-train-delivered-in-record-time
oxygen-special-train-delivered-in-record-time

ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन को रिकार्ड समय में पहुंचाया

जोधपुर, 23 मई (हि.स.)। जोधपुर रेल मण्डल ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दूसरी ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन को रिकार्ड समय में बीकानेर मण्डल को सौंपा। मण्डल को एक ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन को मारवाड़ जंक्शन से बीकानेर मण्डल को फलोदी स्टेशन पर सौंपना था। रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार शनिवार रात को अचानक मौसम खराब हो गया और आंधी और बारिश की चुनौती भी मिल रही थी। ऐसे में भी जोधपुर रेल मण्डल ने ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन को रिकार्ड समय में बीकानेर मण्डल को सौंपा। यह ट्रेन गुजरात में कृभको साइडिंग से पंजाब में भटिण्डा के लिए जा रही थी। ऑक्सीजन ट्रेन को 60 किलोमीटर प्रति घंटा के रिकॉर्ड गति पर चलाकर 240 किमी के सफ र को पूरा किया गया। इस ट्रेन में 2 ऑक्सीजन के टैंकर थे यह ट्रेन अजमेर मंडल ने मारवाड़ जंक्शन पर जोधपुर मंडल को रात 2.34 बजे दी थी। जोधपुर मण्डल द्वारा इसे बीकानेर मण्डल को फ लोदी स्टेशन पर सुबह 6.34 बजे हस्तांतरित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in