Over half of the city's drinking water supply will be interrupted on Tuesday in Jaipur
Over half of the city's drinking water supply will be interrupted on Tuesday in Jaipur

जयपुर में मंगलवार को आधे से अधिक शहर में पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित

जयपुर, 18 जनवरी (हि. स.)। बीसलपुर पेयजल परियोजना के बालावाला पम्पिंग स्टेशन पर विद्युत सप्लाई बंद रहने से मंगलवार को सेंट्रल, वेस्टर्न और खो-नागोरियान फीडर बंद रहने के कारण मंगलवार को राजधानी जयपुर के आधे से अधिक शहर में पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। जलदाय विभाग के क्षेत्र द्वितीय अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने बताया कि बीसलपुर पेयजल परियोजना के तहत बालावाला पंपिंग स्टेशन पर 19 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहने से पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएंगी। इससे सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सेंट्रल, वेस्टर्न और खो-नागोरियान तीनों फीडर बंद रहेंगे। ऐसे में आधे से अधिक शहर में शाम के समय पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएगी। उन्होंने बताया कि बालावाला पंपिंग स्टेशन पर 19 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इससे सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सेंट्रल, वेस्टर्न और खो-नागोरियान तीनों फीडर बंद रहेंगे। इससे शाम के समय जल वितरण आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। उन्होंने लोगों से समुचित मात्रा में पेयजल एकत्र करने का आग्रह किया है। इसके असर से प्रतापनगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, चारदीवारी क्षेत्र में चौकड़ी मोदीखाना, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर, झोटवाड़ा, वीकेआई, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, सुभाष नगर, ब्रह्मपुरी, आमेर, मुहाना रोड, गोपालबाडी, बनीपार्क, अम्बाबाडी, जगतपुरा, गैटोर, खो-नागोरियान, इंदिरा गांधी नगर आदि क्षेत्रों में शाम को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in